मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर आलोक चटर्जी (64) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) से गोल्ड मेडलिस्ट रहे और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय (MPSD)के पूर्व निदेशक आलोक ने आज मंगलवार (7 जनवरी) तड़के 3 बजे अंतिम सांस ली। आलोक की पत्नी शोभा चटर्जी ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे। उनके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था, जिससे कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। छात्रों और मित्र मंडली के बीच आलोक को ‘दादा’ कहा जाता था। आलोक ने ‘डेथ ऑफ अ सेल्समैन’, ‘नटसम्राट’ और ‘आनंदमठ’ जैसे प्ले का प्रोडक्शन किया था। एक शिक्षक के तौर पर उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में कार्य किया था। वे अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में भी पढ़ा चुके थे।
आलोक ने ‘महारानी’ व ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी वेब सीरीज और ‘पटना शुक्ला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था। मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मे आलोक 8वीं कक्षा पास कर जबलपुर चले गए थे। इसके बाद वे भोपाल में बस गए। बाद में उन्होंने NSD से डिग्री हासिल की। दिवंगत दिग्गज कलाकार इरफान खान उनके क्लासमेट थे। आलोक दिवंगत एक्टर ओम पुरी के बाद NSD से बेस्ट एक्टिंग के लिए गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले दूसरे शख्स थे।
4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था हादसासाउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हैं। उनकी मूवी ‘पुष्पा 2 : द रूल’ की 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी। जैसे ही अल्लू पहुंचे, वहां भगदड़ मच गई। इस कारण एक महिला रेवथी की मौत हो गई थी। वह अपने पति भास्कर, बेटे श्री तेज और बेटी संविका के साथ पहुंची थीं। श्री तेज भी घायल हो गया था।
महिला की मौत के बाद थिएटर प्रबंधकों और अल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अल्लू को जेल भी जाना पड़ा था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अल्लू आज मंगलवार (7 जनवरी) को 9 साल के श्री तेज से मुलाकात करने निजी अस्पताल पहुंचे। उनके साथ फिल्म के निर्माता दिल राजू भी थे।
उन्होंने बच्चे का हालचाल पूछा। इससे पहले जब अल्लू को अंतरिम जमानत मिली थी, तब उन्हें श्री तेज से मिलने की अनुमति नहीं थी। अल्लू ने रेवथी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को 25 लाख रुपए की मदद दी थी। बाद में उन्होंने यह राशि बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी।