2 News : शाहिद ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सामने आई फोटो, ‘कन्नप्पा’ से काजल का फर्स्ट लुक आउट

हाल ही एक्टर शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें शाहिद का एक्शन अवतार देखने को मिला, जिस पर फैंस दिल हार बैठे। अब शाहिद के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है। शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज बनाएंगे। इसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका रहेगी। इस फिल्म का सोमवार (6 जनवरी) को मुंबई में मुहूर्त शूट शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि यह फिल्म भी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होगी।

अभी इसका टाइटल घोषित नहीं किया गया है। इसकी रिलीज डेट इसी साल 5 दिसंबर होगी। सेट से एक फोटो सामने आई है जिसमें शाहिद कुर्सी पर बैठे हैं। शाहिद के सामने क्लिपबोर्ड रखा है, जिस पर लिखा है शूटिंग शुरू। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। इसी बैनर के तले ‘सिकंदर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ भी बन रही है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होगी।

जहां तक शाहिद की बात है तो उनकी पिछली फिल्म साल 2024 के फरवरी में आई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी। इसमें उनकी जोड़ी कृति सेनन के साथ बनी थी और फिल्म को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। शाहिद को इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं और वे खुद को हर जोनर की फिल्म में आजमा चुके हैं।

‘कन्नप्पा’ मूवी के पोस्टर में काजल ‘मां पार्वती’ के किरदार में दिखीं

साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया। काजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए इसे अपना ड्रीम रोल बताया। पोस्टर में काजल मां पार्वती के किरदार में दिखीं। ‘कनप्पा’ के निर्माताओं ने भी सोमवार (6 जनवरी) को काजल का पहला लुक जारी किया।

काजल इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “वाकई एक ड्रीम रोल! 2025 की शुरुआत करने की खुशी है कन्नप्पा, हर हर महादेव। माता पार्वती।” काजल की पोस्ट पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने खुशी जताते हुए लिखा, “बहुत खूबसूरत।” पोस्टर में काजल ‘देवी पार्वती’ के रूप में सुंदर लग रही हैं। उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी है। उनके लुक को सुनहरे नेकपीस के साथ मैचिंग इयररिंग्स, चूड़ियों और मांग-टीका के साथ कंप्लीट किया गया है।

उनके बाल खुले हैं और उनमें गुलाबी रंग का फूल लगा है। ‘कन्नप्पा’ के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म में काजल के साथ विष्णु मांचू लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करेंगे। ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।