महिला दिवस के अवसर पर कैलाश खेर के नए गाने में दिखी ‘नारी शक्ति’

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर ने नया गाना लॉन्च किया है। महिला दिवस के अवसर पर रिलीज किए गए कैलाश खेर के इस गाने का टाइटल है ‘नारी शक्ति’। कैलाश खेर का यह गाना वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम पर बेस्ड है, जो महिलाओं को उद्यम की दिशा में और भी शक्तिशाली बनाने के लिए है। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उनको प्रोत्साहित करते हुए कैलाश खैर का यहा गाना ‘नारी शक्ति’ को नीति आयोग ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, नारी शक्ति गाने को खुद कैलाश खैर ने ही कंपोज किया है और इसे गाया भी है।

बता दें कि इंटरनेशनल वुमन्स डे पर नीति आयोग ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (WEP) लांच किया है। इसका उद्देश्य भारत भर में महिलाओं के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है ताकि वे अपने उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। इस प्रोग्राम के तहत महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ाना है जो नये भारत का निर्माण करेंगी और उसे सशक्त बनायेंगी। जिसकी वजह से महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने, नवाचारी पहलों को बढ़ावा देने और लंबे समय के लिए रणनीति बनाने के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम महिलाओं के लिए जीवंत उद्यमिता पारिस्थितिकी उपलब्ध करायेगा। इसके तहत लिंगभेद का सामना नहीं करना पड़ेगा। वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के माध्यम से महिला उद्यमियों को विभिन्न संगठनों के साथ सहभागिता बनाने का मौका मिलेगा।