कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके साउथ इंडियन डायरेक्टर शंकर अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एसयू वेंकटेशन के वेलपारी उपन्यास पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म के लिए शंकर साउथ इंडियन सिनेमा के दो सबसे बड़े स्टार चियान विक्रम और सूर्या को फिल्म में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शंकर के साथ विक्रम की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'अन्नियन' और 'आई' जैसी यादगार फिल्में दे चुके हैं।
वहीं शंकर के साथ सूर्या की यह पहली फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिए विक्रम और सूर्या करीब 21 साल बाद फिर से पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने पिथमगन में साथ काम किया था। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। फिलहाल फैंस दोनों एक्टर्स की पुष्टि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शंकर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर में व्यस्त हैं। इस फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शंकर के पास इंडियन 3 भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान है कि वेलपारी पर बनने वाली फिल्म पर आधिकारिक रूप से काम शुरू करने से पहले शंकर को अपने सभी बचे हुए प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए अतिरिक्त चार महीने की जरूरत होगी।
विक्रम को आखिरी बार थंगालान में देखा गया था। इस फिल्म में मालविका मोहनन भी हैं और यह लोककथा पर आधारित है। फिल्म ने साउथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और बाद में उत्तर भारत में रिलीज हुई। दूसरी ओर, सूर्या की बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म कंगुवा अपनी रिलीज के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर हफ्तों पहले शेयर किया गया था और इसने रिलीज के लिए उत्सुकता पैदा कर दी है। फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी हैं और यह 14 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी।