शादी का दिन इंसान की जिंदगी में बेहद खास होता है क्योंकि उस दिन उसकी जिंदगी की नई शुरुआत होती है। ऐसे में वो उस दिन को खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ता। कपड़ों से लेकर खाने तक का पूरा खयाल रखा जाता है। उसके करीबी भी इस मौके के सेलिब्रेट करने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं। हर तरफ खुशी की लहर चल रही होती है।
अब जरा सोचिये, कभी ऐसे खुशनुमा मौके पर कुछ बुरा हो जाए तो कितने दुर्भाग्य की बात है। हाल ही में मोंगा शहर का एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है, जिसमें दूल्हा खुशी-खुशी स्टेज पर चढ़ा। वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा। मगर जैसे ही दुल्हन ने उसके गले में वरमाला डाली तो वो वहीं गिर पड़ा।
ये घटना पंजाब के परवाना शहर की है। वहां रहने वाले वरिंदर खेड़ा के बेटे 28 वर्षीय सौरभ की 29 नवम्बर 2017 को शादी थी।मोगा-फिरोजपुर रोड स्थित एक पैलेस में बैंड बाजे के साथ जयमाला का फंक्शन शुरू हुआ। स्टेज के चारों तरफ लोग काफी खुश नजर आ रहे थे।
करीब 12 बजे सौरभ का वरमाला कार्यक्रम शुरू हुआ। जैसे ही दुल्हन ने उसके गले में माला डाली वो पहले दुल्हन की तरफ और फिर पीछे की तरफ बेहोश होकर गिर पड़ा।15 मिनट तक लोग उसे पानी पिलाकर होश में लाने की कोशिश करते रहे। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत घोषित कर देने के बावजूद उसके घरवालों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। वो उसे लुधियाना लेकर गए मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी।