इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक की कई फ़िल्में दर्शकों का मनोरंजन करने में जुटी हैं। रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ हो, दो सप्ताह पुरानी प्रेम-कहानी पर आधारित ‘तेरे इश्क में’, या ममूटी की सस्पेंस से भरी थ्रिलर ‘कलमकावल’—हर फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी किस्मत आजमा रही है। इसी लाइनअप में कन्नड़ स्टार दर्शन थूगुदीप की ताज़ातरीन रिलीज़ ‘द डेविल’ ने भी दस्तक दी है। जहां ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा रखा है, वहीं दूसरी फ़िल्में कमाई की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती नज़र आ रही हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार को इन चारों फिल्मों की कमाई का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा।
गुरुवार को ‘धुरंधर’ का धमाकारणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का माइलस्टोन पार कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसका कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। 11 दिसंबर 2025 को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 39.53% दर्ज की गई। रात के शो सबसे ज्यादा भरे रहे—59.83% ऑक्यूपेंसी, जबकि शाम के शो में 44.92%, दोपहर में 34.70% और सुबह के शो में 18.62% दर्शक पहुंचे।
‘तेरे इश्क में’ की कमाई में गिरावटधनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ अब दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में पहले जैसा प्रभाव नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 16 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन दो हफ्ते बाद इसकी रफ्तार धीमी हो चुकी है। दूसरे गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। इस प्रकार भारत में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.80 करोड़ रुपये पर आ पहुंचा। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुरुआत में मजबूत रही, लेकिन वीकडेज़ में इसकी कमाई धीरे-धीरे कम होने लगी।
‘द डेविल’ का ओपनिंग डे प्रदर्शनदर्शन थूगुदीप की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘द डेविल’ 11 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई और दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर पहुंची। इसके बावजूद, फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का सम्मानजनक संग्रह किया। सैकनिल्क के मुताबिक गुरुवार को ‘द डेविल’ की कन्नड़ ऑक्यूपेंसी 63.75% रही, जो नए रिलीज़ के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। प्रकाश वीर निर्देशित इस फिल्म में अच्युत कुमार और महेश मांजरेकर जैसी मजबूत कलाकारों की मौजूदगी इसे अतिरिक्त ताकत देती है।
‘कलमकवल’ की कमाई स्थिर लेकिन धीमीममूटी और विनायकान अभिनीत ‘कलमकावल’ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ ही दर्शकों के सामने आई थी और इस मलयालम थ्रिलर ने शुरुआती दिनों में अच्छा परफॉर्म किया। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये जुटाए और वीकेंड का फायदा उठाते हुए रविवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया। हालांकि सप्ताह के आगे बढ़ने के साथ इसकी कमाई में गिरावट देखी गई। सातवें दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 26.30 करोड़ रुपये हो चुका है। जिथिन के. जोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गायत्री अरुण, राजिशा विजयन और गिबिन गोपीनाथ की भूमिकाएँ भी दर्शकों की प्रशंसा बटोर रही हैं।