Dhurandhar में अक्षय खन्ना की धमाकेदार एक्टिंग ने न सिर्फ दर्शकों को दीवाना बनाया है बल्कि उनके अतीत का एक खास रिश्ता भी फिर चर्चा में आ गया है। कभी ‘रहमान डकैत’ जैसे जोशीले किरदार के प्यार में खो जाने वाली एक खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस आज फिर उनकी प्रतिभा की मुरीद होती दिख रही है।
कहते हैं किस्मत जब पलटती है तो मुकद्दर की तस्वीर ही बदल जाती है—एक साधारण सा इंसान अचानक सितारों में चमकने लगता है। अक्षय खन्ना इसके सबसे ताज़ा उदाहरण हैं। लंबे समय तक हीरो के रूप में सुपरस्टारडम पाने की जद्दोजहद करते रहे अक्षय ने अब Dhurandhar के जरिए वह पहचान हासिल कर ली है, जिसका सपना वे सालों से देखते आए थे। रहमान डकैत के किरदार में उनका असरदार अंदाज दर्शकों और समीक्षकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। इसी सफलता की गूंज उनके अतीत तक भी पहुंची और उनकी पूर्व प्रेमिका की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींच लिया।
एक्स-गर्लफ्रेंड तारा शर्मा ने दी दिल से बधाई, भावनाओं से भरा सोशल मीडिया पोस्टDhurandhar में अक्षय के पात्र ने जिस तरह दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है, उसे देखते हुए हर तरफ बस उन्हीं की बात हो रही है। इसी माहौल में तारा शर्मा भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्षय के लिए एक बेहद प्यारा संदेश लिखा, जिसमें वर्षों की दोस्ती और पहचान की गर्माहट झलकती है। । तारा ने लिखा कि 'बहुत-बहुत बधाई हो अक्षय! हमने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारा पूरा इंस्टा फीड सिर्फ 'धुरंधर' से भरा पड़ा है, खासकर वो गाना और आपकी वो शानदार एंट्री। बचपन से लेकर अब तक एक-दूसरे को जानने और देखने के बाद सच में बहुत अच्छा लगता है कि आप एक्टिंग के अपने जुनून पर डटे रहे। हमारे स्कूल के नाटक शायद हम सभी के लिए परफॉर्मिंग की दुनिया में पहला कदम थे, और तब से ही हम जानते थे कि तुम यही करोगे। शायद मैं जिस सबसे निजी व्यक्ति को जानती हूं, वह तुम हो। तुम्हारे शांत कड़ी मेहनत का फल अब तुम्हें मिल रहा है, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।'
कभी तारा शर्मा के प्यार में थे अक्षय खन्नाआपको बता दें कि एक समय था जब अक्षय खन्ना और तारा शर्मा के रिश्ते की खबरें बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियाँ बनी रहती थीं। दोनों की नजदीकियाँ किसी से छिपी नहीं थीं। 2007 में करण जौहर के लोकप्रिय शो कॉफी विद करण में अक्षय ने बिना झिझक कहा था— “हाँ, हमारा रिश्ता बिल्कुल सच्चा था।”
कई सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग राह चुनने का फैसला किया। उसी वर्ष तारा ने बिजनेसमैन रूपक सलूजा से शादी करके अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। और खास बात—उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी अक्षय को अपनी शादी में न्योता भी भेजा था, जो यह बताता है कि दोनों के बीच सम्मान हमेशा बरकरार रहा।