‘धुरंधर’ ने 6ठे दिन भी की धमाकेदार कमाई, बनी साल की 8वीं सबसे बड़ी फिल्म, 200 करोड़ी बनने से बस एक कदम दूर

साल के अंतिम महीने में रिलीज हुई रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार तहलका मचा दिया है। इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। रिलीज के 6 दिन पूरे हो चुके हैं और इस दौरान ‘धुरंधर’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को कितनी कमाई की।

‘धुरंधर’ ने छठे दिन कितनी कमाई की?

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा साफ नजर आ रहा है। दमदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने वीकेंड में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म वीकडे में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है और हर दिन धुआंधार कलेक्शन कर रही है। हालांकि सोमवार को कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने फिर ग्रोथ दिखाई। बुधवार को भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

फिल्म के 6 दिनों के कलेक्शन का विवरण इस प्रकार है:

पहले दिन: 28 करोड़

दूसरे दिन: 32 करोड़

तीसरे दिन: 43 करोड़

चौथे दिन: 23.25 करोड़

पांचवें दिन: 27 करोड़

छठे दिन (पहला बुधवार): 26.50 करोड़

इस तरह, ‘धुरंधर’ की कुल 6 दिनों की कमाई 180 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

‘धुरंधर’ बनी साल की 8वीं सबसे बड़ी फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने बुलेट ट्रेन जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ते हुए धमाल मचाया है। रिलीज के छठे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की और रेड 2 (179.3 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए साल की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई। अब फिल्म के निशाने पर है हाउसफुल 5 (198.41 करोड़)। इस रफ्तार को देखते हुए संभावना है कि गुरुवार तक ‘धुरंधर’ हाउसफुल 5 को भी पार कर साल की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी।

‘धुरंधर’ 200 करोड़ी बनने से बस एक कदम दूर

फिल्म ने केवल 6 दिनों में ही 170 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और अब यह 200 करोड़ के आंकड़े से बस कुछ ही दूर है। 30 करोड़ और कमाने के बाद ‘धुरंधर’ 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म की तेजी से बढ़ती कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड तक यह मील का पत्थर पार कर लेगी।