कमाई में ‘जिगरा’ को मात दे रही है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘वेट्टैयन’ ने पार किया यह खास आंकड़ा

इस शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दो बड़ी फिल्में राजकुमार राव व तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और आलिया भट्ट व वेदांग रैना की ‘जिगरा’ रिलीज हुई। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर हुई टक्कर में अभी तक VVKWWV ने बाजी मारी है। आईए पहले इसी फिल्म का रिपोर्ट कार्ड देख लेते हैं। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है, जो काफी यूनीक है। राजकुमार व तृप्ति अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने में भी सफल रहे हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने रविवार (13 अक्टूबर) को तीसरे दिन 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

इसने पहले दिन 5.50 करोड़ और दूसरे दिन 6.9 करोड़ रुपए बटोरे थे। इस तरह इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 18.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं। यह टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाउ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। उल्लेखनीय है कि राजकुमार की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ ने करीब 600 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी तरह तृप्ति की पिछले साल रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने भी धमाल मचा दिया था। ऐसे में इन दोनों स्टार्स का जबरदस्त क्रेज है।

अब बात करते हैं वासन बाला के डायरेक्शन में बनी ‘जिगरा’ की। फिल्म ने पहले दिन 4.55 करोड़ और दूसरे दिन 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने रविवार को 5.65 करोड़ रुपए झोली में डाले यानी दूसरे दिन की तुलना में इसमें गिरावट आई है। फिल्म की कुल कमाई 16.75 करोड़ रुपए हो गई है। इसे वैसा रिस्पोंस नहीं मिला, जैसी उम्मीद की जा रही थी। यह भाई-बहन के प्यार पर आधारित फिल्म है।

10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी रजनीकांत-अमिताभ की फिल्म ‘वेट्टैयन’

साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ गुरुवार (10 अक्टूबर) को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 4 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार ‘वेट्टैयन’ ने पहले दिन 31.7 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरे दिन 26.75 करोड़ रुपए जमाए किए। चौथे दिन रविवार को इसकी कमाई 22.25 करोड़ रुपए रही।

थिएटर में 57.25 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट रही। इसका कुल कलेक्शन 104.8 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू चुकी है। जय भीम’ फेम टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्श न में बनी ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत का स्वै ग तो है ही, साथ ही यह फिल्मब एनकाउंटर से होने वाली हत्याोओं और देश के एजुकेशन सिस्ट‍म पर भी चोट करती है। ‘वेट्टैयन’ में फहाद फासिल, राणा दग्गुेबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजियन, रितिका सिंह भी हैं।

बजट 300 करोड़ रुपए है। रजनीकांत एक पुलिस वाले के रोल में हैं। रजनीकांत की पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ ने अपने पहले वीकेंड पर 235.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरी ओर, 400 करोड़ के बजट में बनी 'देवरा : पार्ट 1' भी तीसरे वीकेंड में पूरा जोर लगा रही है। रविवार को 17वें दिन जूनियर एनटीआर की फिल्मर ने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शेन 274.10 करोड़ रुपए है। वर्ल्डसवाइड इसने 399 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई कर ली है।