2 News : विक्की ने अगली मूवी के लिए दिग्गज डायरेक्टर से मिलाया हाथ, प्रभास की ‘स्पिरिट’ पर आई यह Update

अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही सामने आया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। मूवी में विक्की का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आएगा। इस बीच विक्की के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि अब विक्की ने मशहूर डायरेक्टर कबीर खान से उनकी नई मूवी के लिए हाथ मिला लिया है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार विक्की और कबीर एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं।

हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। पोर्टल से जुड़े सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और कबीर अच्छे दोस्त हैं। कबीर ने कैटरीना के पति विक्की को भी एक अच्छा दोस्त माना है। ऐसे में अब कई सालों के बाद कबीर ने विक्की संग काम करने का फैसला लिया है। अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर डील फाइनल नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे लेकर ऐलान किया जाएगा। बीते दिन कबीर ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ दो फिल्मों की घोषणा की है।

‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर कबीर ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट के एमडी समीर नायर के साथ फोटो शेयर करके इस बारे में बताया था। जब पिछले साल कबीर की ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हुई थी तो विक्की ने इसकी खूब तारीफ की थी। विक्की ने फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की भी तारीफ की थी। बहरहाल 'छावा' की बात करें तो इसका डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ की भूमिका में दिखाई देंगे। इसमें विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे। विक्की के पास 'छावा' के अलावा 'लव एंड वॉर' और 'महाअवतार' जैसी फिल्में भी हैं।

प्रभास की पुलिस थ्रिलर मूवी ‘स्पिरिट’ की शूटिंग मई में होगी शुरू और रिलीज...

संदीप रेड्डी वांगा, भूषण कुमार और प्रणय रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘स्पिरिट’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। मूवी की शूटिंग मई में शुरू हो जाएगी। प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप ने स्क्रिप्ट लगभग पूरी कर ली है और अपने विजन की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म पुलिस थ्रिलर शैली पर आधारित होगी। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

फिल्म 2026 में रिलीज होगी। ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ के बाद यह फिल्म संदीप और भूषण के बीच तीसरा सहयोग है। संदीप ने एक साल में फिल्म की शूटिंग करने की योजना बनाई है, जिसमें शानदार कलाकारों को शामिल किया जाएगा। फिल्म में प्रभास का बदला हुआ लुक नजर आने वाला है। प्रभास बहुत दुबले-पतले नजर आएंगे। शूटिंग हैदराबाद से शुरू होगी और भारत और विदेश में कई अन्य जगहों पर भी शेड्यूल होगी।

‘बाहुबली’ फेम प्रभास के लिए यह काफी महत्वपूर्ण फिल्म है। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ सुपरहिट रही थी। प्रभास ‘द राजा साब’, ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’, ‘सालार 2’ में भी नजर आएंगे। ‘स्पिरिट’ के बाद संदीप और भूषण अपना ध्यान ‘एनिमल पार्क’ पर केंद्रित करेंगे।