Vadh 2 Trailer: जेल की सलाखों के पीछे कत्ल, लापता होती लाश और रहस्य की परतें—नीना गुप्ता व संजय मिश्रा की फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस

लव फिल्म्स ने अपनी आने वाली थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध 2’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है। ट्रेलर में रहस्य, रोमांच और भावनात्मक टकराव का ऐसा मेल देखने को मिलता है, जो दर्शकों को शुरुआत से ही बांध लेता है। कहानी की सबसे अहम कड़ी को जानबूझकर पर्दे के पीछे रखा गया है, जिससे सस्पेंस और गहराता जाता है। ट्रेलर में गंभीर माहौल और रियलिस्टिक अभिनय फिल्म की इमोशनल गहराई को और मजबूत करता नजर आता है।

लव रंजन और अंकुर गर्ग के प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वध 2’ में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला के साथ नए कलाकार अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कलाकारों की यह विविध और दमदार टीम फिल्म की कहानी को और प्रभावशाली बनाती है।

निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने क्या कहा


फिल्म के लेखक और निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने ‘वध 2’ को लेकर कहा कि इस फिल्म को एक अलग अनुभव देने के इरादे से तैयार किया गया है। उनके मुताबिक, “हमने मजबूत कहानी और साफ-सुथरे किरदारों के जरिए स्टोरीटेलिंग को एक नए स्तर पर ले जाने की कोशिश की है। ‘वध 2’ दर्शकों को एक लेयर्ड थ्रिलर-मिस्ट्री की दुनिया में ले जाती है, जहां नैतिकता के सवाल उलझे हुए हैं और सच हमेशा सीधा नजर नहीं आता।” ट्रेलर इसी जटिल और रहस्यमयी दुनिया की झलक भर देता है।

प्रोड्यूसर लव रंजन की प्रतिक्रिया

फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन का कहना है कि ‘वध 2’ पहली फिल्म की सोच और भावनात्मक गहराई को आगे बढ़ाती है, लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह नई है। उन्होंने कहा, “इस फ्रेंचाइज़ी की सबसे बड़ी ताकत इसके कलाकार हैं। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता जैसे सीनियर एक्टर्स के साथ कुमुद मिश्रा की मौजूदगी फिल्म को खास बनाती है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस यह साबित करती है कि अच्छी कहानियां उम्र और तय सीमाओं से कहीं ऊपर होती हैं।”

रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें

प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने बताया कि IFFI में ‘वध 2’ को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला और दर्शकों का पहली ‘वध’ से जो इमोशनल जुड़ाव रहा, उसने टीम का भरोसा और मजबूत किया है। उनके अनुसार, “आज भी दर्शक ऐसी कहानियां देखना चाहते हैं जो किरदारों पर आधारित हों और जिनका असर लंबे समय तक बना रहे। ‘वध 2’ उसी भावना को आगे ले जाती है, लेकिन साथ ही कुछ नया और ज्यादा प्रभावशाली भी पेश करती है।”

लव फिल्म्स की प्रस्तुति ‘वध 2’ को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। यह थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।