एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहती हैं। कंगना किसी भी मसले पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस चक्कर में वह बॉलीवुड की कई शख्सियतों से पंगा ले चुकी हैं। इस बीच कंगना ने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ और दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर कई बातें बोली हैं। कंगना ने अजीत भारती के साथ बातचीत में कहा कि मुझे ‘पद्मावत’ का भी ऑफर आया था। तो मैंने भंसाली से पूछा था कि 'सर आपकी जो स्क्रिप्ट है, वो मुझे मिल जाएगी तो अच्छा है।'
इस पर भंसाली ने कहा कि मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं देता। फिर मैंने उनसे पूछा, 'तो सर हीरोइन का रोल क्या है?' इस पर उन्होंने बताया कि हीरोइन का रोल सिर्फ इतना है कि हीरो उसको पहली बार मिरर में देखता है और वो तैयार हो रही होती है। जब मैंने वो फिल्म देखी तो मुझे इस बात पर विश्वास हुआ। दीपिका पूरी फिल्म में बस तैयार हो रही थीं। बॉलीवुड में महिलाओं के लिए पर्याप्त भूमिकाओं की कमी है। अच्छे डायरेक्टर्स महिलाओं को बढ़िया रोल नहीं देते।
उल्लेखनीय है कि ‘पद्मावत’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें दीपिका के साथ रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दीपिका ने ‘रानी पद्मावती’ का किरदार निभाया था। इसमें उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। 'पद्मावत' हिट साबित हुई थी। 180 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 572 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ने 4 फिल्मफेयर पुरस्कार और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।
कंगना की मूवी ‘इमरजेंसी’ का सिख संगठनों ने जताया विरोधकंगना की मच अवेटेड मूवी ‘इमरजेंसी’ आखिरकार आज शुक्रवार (17 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म विवादों के चलते कई बार पोस्टपोन की गई। इसमें कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। पंजाब में फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। वहां फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। कई थिएटर्स में शुक्रवार को इसकी स्क्रिनिंग नहीं होने दी गई।
सिख संगठन के लोगों ने थिएटर्स के बाहर जमकर हंगामा किया। इन सब पर अब कंगना ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। कंगना ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “यह पूरी तरह से कला और कलाकार का उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों से खबरें आ रही है कि लोग ‘इमरजेंसी’ को रिलीज नहीं होने दे रहे हैं। मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं।
चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। यह मेरी छवि खराब करने और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।” उल्लेखनीय है कि कंगना अब एक्टिंग के साथ राजनीति के क्षेत्र में भी झंडे गाड़ रही हैं। वह पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत दर्ज करने में सफल रही थीं।