किशोर कुमार के जन्मदिन पर खास आपके लिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बाते...

फ़िल्मी दुनिया और संगीत के बेताज बादशाह किशोर कुमार को सभी जानते हैं। वह ऐसे कलाकार थे जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा। फ़िल्मी दुनिया के हर क्षेत्र में किशोर कुमार ने अपनी छाप छोड़ी हैं। उनके गीतों ने हर आयु वर्ग के लोगों को अपना दीवाना बनाया हैं। आज उनके जन्मदिन की वर्षगाँठ के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं किशोर दा से जुडी कुछ ऐसी बातें जो आप शायद ही जानते होंगे। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में।

* किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा एमपी में हुआ था। उन्हें अपनी जन्म भूमि से बेहद लगाब था इसीलिए लोग उन्हें प्यार से खंडवा वाले किशोर कुमार कहा करते थे।

* वह तीन भाई थे किशोर कुमार , अशोक कुमार , अनूप कुमार । इन तीनों भाईओं ने “चलती का नाम गाडी ” फ़िल्म में साथ में काम किया।
* 1960 में किशोर कुमार और मधुबाला की शादी हुई और किशोर कुमार ने अपना नाम बदल कर “करीम अब्दुल” रख लिया था।

* सन 1987 में किशोर कुमार ने फ़िल्मी दुनिया से सन्यास लेने का फ़ैसला कर लिया था। उनका मानना था के वो अब फ़िल्मी दुनिया को छोड़कर अपने गाँव खंडवा चले जाएंगे।

* वह अक्सर कहा करते थे “दूध जलेबी खाएंगे खंडवा में बस जाएंगे”।

* 13 अक्टूबर 1987 को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

* उनकी आखरी इच्छा के अनुसार उन्हें खंडवा में ही दफ़नाया गया था।

* इन्हें “आभास कुमार गांगुली” के नाम से भी जाना जाता था।

* इनके पिता जी खंडवा के बहुत बड़े वकील थे।

* इन्होने 81 फ़िल्मों में अभिनय किया और लगभग 18 फ़िल्मों का निर्देशन भी किया।

* इनका “पांच रूपए और बारह आना ” गाना काफ़ी हीट हुआ था।

* किशोर कुमार को आठ बार फ़िल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया यो अपने आप में एक रिकॉर्ड था।

* किशोर कुमार के जीवन में चार पत्नियाँ आई।

* किशोर कुमार बचपन से ही KL सेहगल के बहुत बड़े फेन थे वह अक्सर उनके गीतों को गुनगानाते रहते थे ।
* किशोर कुमार अपने भाई बहनों में सबसे छोटे थे ।