पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, कपिल ने भी जताया दुख, जावेद के साथ रिश्ते पर बोलीं शबाना

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ ने शनिवार (2 अक्टूबर) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 66 वर्षीय उमर लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। इलाज के लिए उन्हें जर्मनी ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। पाक मीडिया के अनुसार जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ. मोहम्मद फैजल ने उमर शरीफ के इंतकाल की पुष्टि की है। उमर ने एक हास्य कलाकार, अभिनेता, मंच कलाकार और टीवी पर्सनलिटी के रूप में बेशुमार शोहरत हासिल की थी। उनका स्टेज ड्रामा 'बकरा किस्तों पे' दुनियाभर में जबरदस्त हिट रहा। उनकी फिल्म ''मिस्टर 420'' भी पाकिस्तान की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। टीवी पर 'उमर शरीफ शो' भी खूब चला। उमर पाकिस्तान के साथ भारत में भी काफी मशहूर थे। उन्होंने कई बार भारत का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी।


द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में आए थे उमर शरीफ

उमर की पिछले साल बाईपास सर्जरी हुई थी। काफी समय से वे कराची के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती थे। उनकी पत्नी जरीन ने कुछ दिन पहले सरकार से उन्हें विदेश भेजने की अपील की थी। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने उमर शरीफ के जाने पर दुख जताया है। कपिल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘अलविदा लीजेंड, आपकी आत्मा को शांति मिले उमर शरीफ।” उमर ने भारत को भी हंसाया था। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में आए थे। इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू और सुमन शेखर शो के जज हुआ करते थे। कपिल की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ पाकिस्तान का नुकसान नहीं है, वो बॉर्डर्स के परे थे। तो दूसरे ने लिखा कि एक युग का अंत हो गया और कहा कि उमर कॉमेडी को एक नई ऊंचाई तक ले गए थे।


जावेद के साथ शादी के पक्ष में नहीं थे शबाना के माता-पिता क्योंकि...

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना के साथ एक चैट शो के दौरान मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। शबाना ने बताया कि उनके माता-पिता जावेद के साथ रिश्ते के पक्ष में नहीं थे। दरअसल जावेद पहले से ही हनी ईरानी के पति थे। शबाना ने कहा कि लोग इस बारे में गॉसिप करते थे। इस फैसले की वजह से इंडस्ट्री में लोग मुझे लेकर अटकलें लगाने लगे लेकिन मैं अपने फैसले पर डटी रहीं। हनी ने कभी अपने बच्चों को मुझसे दूर करने की कोशिश नहीं की और न ही उन्हें मेरे खिलाफ भड़काने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि 1984 में जब शबाना और जावेद की शादी हुई तो जोया और फरहान अख्तर काफी छोटे थे।