2 News : जानें ट्विंकल ने क्यों कहा कि उनकी मां डिंपल की जगह हेमा होनी चाहिए थीं, इस एक्ट्रेस को देख बेकाबू हुए लोग

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। ट्विंकल ने अपने समकालीन सभी दिग्गज हीरो के साथ काम किया। हालांकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ज्यादा रास नहीं आई और वह इससे दूर हो गईं। इसके बाद ट्विंकल ने लेखन के क्षेत्र में कदम रखा। वह अब खुद को एक बेहतरीन राइटर के रूप में स्थापित कर चुकी हैं। उनकी किताबें काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा वह न्यूजपेपर्स में भी लिखती हैं। ट्विंकल ने हाल ही में गंदी सड़कों से लेकर वॉटर प्योरिफायर तक कई चीजों पर बात की।

साथ ही मजाक में इच्छा भी जाहिर की कि काश एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की जगह एक्ट्रेस हेमा मालिनी उनकी मां होतीं। उल्लेखनीय है कि ट्विंकल की मां डिंपल ने दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना के साथ शादी की थी। ‘काका’ के नाम से मशहूर राजेश का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने आर्टिकल में लिखा कि देश में शुद्ध पानी देने के लिए हेमा मालिनी से ज्यादा इंट्रेस्टेड कोई नहीं है। कई साल तक वाटर प्योरिफायर एंडोर्स करने के बाद वह गंगा के किनारे डांस परफॉर्म कर रही हैं ताकि नदियों को साफ रखने का मैसेज फैल सके। लेकिन क्या हमारे नागरिक उनकी अपील सुनेंगे, या फिर ये वही केस हो जाएगा कि आप एक घोड़े को पानी तक तो ले जा सकते हैं लेकिन पानी नहीं पिला सकते। हाल ही में मैं अपनी मां डिंपल से उन लोगों पर गुस्सा निकाल रही थीं जो सड़कों पर कचरा डालते हैं और गलियों के कोनों में पान की पीक से डिजाइन बना देते हैं।

जब मैं मां से शिकायत कर रही थीं कि हमारे देश में साफ सड़कें, पानी, हवा और यहां तक की सामान्य सद्भावना तक नहीं है, तो उन्होंने मुझसे कहा कि जितना इस वक्त मैं शोर कर रही हूं इस बार गणपति विसर्जन में भी उतना शोर नहीं था। इसके बाद मां ने फोन रख दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मुझे लगा हो कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं। इससे न सिर्फ हम साफ पानी पर लंबी बात कर सकते बल्कि पूरी जिंदगी वॉटर प्योरिफायर भी फ्री मिलते।

आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन अक्षरा सिंह ने जैसे ही गाना शुरू किया...

आजमगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन रविवार (22 सिंतबर) को भोजपुरी नाइट में भारी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के बीच दर्शकों ने स्टेज पर चप्पल, जूते और पानी की बोतलें फेंकी। रात 9 बजे अक्षरा स्टेज पर पहुंचीं और 'बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया'...सॉन्ग गाना शुरू किया। भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में उमड़े लोग अनियंत्रित हो गए।

उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद बवाल मच गया। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए कई बार लाठियां भांजीं। अक्षरा ने भीड़ को शांत करने की अपील भी की, लेकिन लोग बैरिकेडिंग के पास और करीब आने के लिए उतावले थे। हंगामा के बाद अक्षरा स्टेज छोड़कर चली गईं। भीड़ को काबू करने में पुलिस को आधा घंटा लग गया।

बता दें कि घटना के समय मुख्य पंडाल पहले ही भर चुका था और आस-पास के गांवों के युवाओं की भीड़ वहां तेजी से बढ़ गई। आयोजकों ने लोगों से कई दफा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, लेकिन माहौल आउट ऑफ कंट्रोल होता गया। पुलिस ने अभी तक मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।