TMKOC : 'सुंदर' की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र समेत देश भर में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के फिर से हजारों पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। लॉकडाउन में काफी समय तक शूटिंग बंद रही। इन दिनों टीवी से लेकर बड़े पर्दे की कई फिल्मों की शूटिंग तेजी से की जा रही है। शूटिंग के दौरान कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इसकी चपेट में आने लगे हैं। हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रसिद्ध कैरेक्टर सुंदर का किरदार निभाने वाले मयूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, मयूर को करीब दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बता दे, पिछले दिनों रणबीर कपूर , संजय लीला भंसाली शूटिंग के दौरान ही कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। अब टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सुंदर इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। बता दे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का तो इस सीरियल के कई कैरेक्टर बदल गए हैं। सबसे ज्यादा दर्शक दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं। 4 साल बाद बीत जाने के बाद भी दर्शक दयाबेन के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दे, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15 हजार 817 नए मामले सामने आए। लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दीराज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22 लाख 82 हजार 191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52 हजार 723 तक पहुंच गई।

राज्य में पिछली बार पिछले साल 2 अक्टूबर को 15 हजार से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया। राज्य में बुधवार और बृहस्पतिवार को 13 हजार 659 और 14 हजार 317 मामले सामने आए। शुक्रवार को अस्पतालों से 11 हजार 344 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख 17 हजार 744 हो गई। राज्य में 1 लाख 10 हजार 485 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में पुणे शहर में सबसे अधिक 1 हजार 845 नए मामले सामने आए, इसके बाद नागपुर में 1 हजार 729 और मुंबई में 1 हजार 647 मामले आए।

महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर पाबंदियों की वापसी करा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर के साथ परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है। यही नहीं पुणे जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए 31 मार्च तक स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। पुणे जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले में 31 मार्च तक स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यही नहीं होटल रेस्‍तरां को भी देर तक नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है। एनएसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि नागपुर के बाद अब परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। पिछले महीने अमरावती जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया था।