दैनिक धारावाहिक जिसमे है अधिकतम स्टार कास्ट

टीवी सिरियल्स हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। टीवी सिरियल्स मनोरंजन का एक बुहत अच्छा और नियमित साधन हैं। टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले सिरियल्स हमारी लाइफ का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। टीवी सिरियल्स में काम करने वाले एक्टर्स हमारे फेवरेट बन जाते हैं॥ हम उनकी लाइफ को जीने लगते हैं। आजकल विभिन्न प्लॉट पर आधारित सिरिअल्स प्रसारित हो रहे हैं जैसे -धार्मिक प्लाट पर (महाभारत,रामायण,श्री कृष्णा ,जय हनुमान इत्यादि), सोशल इश्यूज पर(सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल,सी.आई.डी),कॉमिक प्लाट पर (तारक मेहता का उल्टा चश्मा,भाभीजी घर पर हैं,चिड़ियाघर) इन टीवी सिरिअल्स  की वजह से हम कभी खुशी महसूस करते है तो कभी दुख।जिन टीवी सिरिअल्स में स्टारकास्ट ज्यादा होते है उन सिरिअल्स  की टीआरपी रेंटिंग अछी  होती है।पहले कुछ टीवी सिरिअल्स ऐसे थे जिनकी स्टारकास्ट ज्यादा थी वो ज्यादा फेमस थे और उनकी टीआरपी भी अच्छी थी जैसे -कहानी घर घर की,क्योंकी सास भी कभी बहू थी,कसौटी ज़िंदगी की की आदि। आज भी कुछ सिरिअल्स  ऐसे हैं जो अपने ज्यादा स्टारकास्ट और अच्छे प्लाट की वजह से टीआरपी रेटिंग्स में शीर्ष पर हैं जैसे- ये हैं मोहब्बतें,बालिका वधु,ये रिश्ता क्या कहलाता है,इश्कबाज़,दिल बोले ओबेरॉय आदि थे।

कहानी घर घर की

ये एक पारिवारिक प्लॉट पर आधारित शो था जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था । इसकी स्टारकास्ट साक्षी तंवर,अली असगर,श्वेता कावत्रा,किरण करमारकर,चेतन हंसराज,आमीर अली,टीना पारेख,अंचित कौर,टिस्का चोपड़ा आदि थे।

क्योंकी सास भी कभी बहू थी

ये भी एक पारिवारिक प्लॉट पर आधारित शो था जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था। इसकी स्टारकास्ट स्मृति ईरानी,अमन वर्मा,अमर  उपाध्याय,मोनी रॉय,करिश्मा तन्ना,रोनित रॉय,हितेन तेजवानी,शिल्प हकलानी,गौरी प्रधान,पुलकित सम्राट,आकाश सैगल,मंदिरा बेदी,शब्बीर आहलुवालिया,हंसिका मोटवानी,राम कपूर,गौतमी कपूर आदि थे।

कसौटी ज़िंदगी की

ये एक पारिवारिक और रोमांटिक शो था जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था। इसकी स्टारकास्ट श्वेता तिवारी,रोनित रॉय,हितेन तेजवानी,उर्वशी ढोलकिया,करनवीर वोहरा,सीज़न खान,जेनिफर विंगेट,यश टोंक,तस्नीम शेख,टीना पारेख,अमर उपाध्याय,किश्वर मर्चेंट,सुरवीन चावला,बरखा बिष्ट आदि थे ।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये एक पारिवारिक और रोमांटिक शो था जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था। इसकी स्टारकास्ट हीना खान,कारन मेहरा,रोहन मेहरा,कांची सिंह,मोहसिन खान,शिवांगी जोशी,पारूल चौहान,लाता सभरवाल,संजीव सेठ,पूजा जोशी,संजय गांधी,सोनाली वर्मा,विनीता मालिक आदि है। 

जोधा अकबर

ये एक ऐतिहासिक प्लॉट पर आधारित शो है जो ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है।इसकी स्टारकास्ट रजत टोकस,परिधी शर्मा,चेतन हंसराज,अश्विनी,पराग त्यागी,अंकित रायजादा,अनुराग शर्मा,कैफ अली,नावेद असलम,कुणाल भाटिया,हीना परमार,अंकित दुबे,शौर्य सिंह,लवीना टंडन आदि थे।

ग़ुलाम

ये एक क्राइम थ्रिलर प्लाट पर आधारित  टेलीविज़न शो है।ये लाइफ ओके पर प्रसारित होता है। इसकी स्टारकास्ट परम सिंह, नीति टेलर,विकास मनकटाला,सारिका ढिल्लों,रिधिमा तिवारी,जाहिदा परवीन,भगवान् तिवारी,समता सागर,आकाश पांडेय,साहब खान,इंद्रनील सेनगुप्ता आदि है ।