कोरोना संकट के बीच शुरू हुई टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

देश में अब टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है। अनलॉक 1 में राज्य सरकार की तरफ से दी गई अनुमति के बाद कुछ अहम नियमावली के साथ शूटिंग की अनुमति दी गई है और टेलीविजन इंडस्ट्री एक बार फिर पटरी पर लौट रही है। दरअसल, 25 मई को महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग के लिए अनुमति दे दी थी और सभी प्रसारणकर्ताओं से कहा कि वे सेट पर सावधानी बरतें और महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने कड़े शब्दों में ये भी साफ कर दिया है कि अगर दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा तो शूटिंग को रोक दिया जाएगा। अब केवल कुछ सेटों पर शूटिंग शुरू हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में शूटिंग मुंबई के कई हिस्सों में शुरू होगी।

शूटिंग शुरू करने को लेकर FWICE और CINTAA ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें शूटिंग से संबंधित कुछ अहम सावधानियों से लेकर शूटिंग सेट पर स्वच्छता, एक्टर्स और अन्य कर्मियों की शिफ्ट, फीस का भुगतान संबंधी कई अहम नियमों का उल्लेख किया गया है।

बता दें FWICE और CINTAA ने शूटिंग को लेकर एक गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक-

- सेट पर मुख्य कलाकारों सहित आने वाले सभी लोगों को एंट्री गेट पर ही सैनेटाइज करवाना जरूरी होगा।
- सेट पर आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जाना जरूरी है और उसकी रिपोर्ट के बाद ही उन्हें सेट पर आने की अनुमति दी जाएगी।
- इसके अलावा सेट पर सोशल डिस्टेन्सिंग सहित मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।
- सेट पर केवल 33 सदस्यों को अनुमति दी जाएगी और केवल उन्हीं लोगों को सेट पर अनुमति होगी जिनका इंश्योरेंस हुआ है।
- सेट्स को हर 2 घंटे में सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। सभी निर्माताओं को सेट पर कई वॉशरूम बनाने के लिए कहा गया है और वॉशरूम को हर 2 घंटे में साफ करना है।

इन दो सीरियल्स की शुरू हुई शूटिंग

बता दे, दो टीवी शो - 'प्यार की लुका छुपी' और 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' की शूटिंग कल नायगांव में शुरू हो गई। दोनों शो के निर्माता पवन कुमार ने BT को बताया, 'हां, हमने शूटिंग शुरू कर दी है, क्योंकि हमारे पास महाराष्ट्र सरकार से शूटिंग शुरू करने को लेकर अनुमति है। हम अपनी टीम की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम समय-समय पर सेट की सफाई का ध्यान दे रहे हैं और सभी तरह की सावधानियां भी बरत रहे हैं।'