सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे और होने वाले दो प्रमुख धारावाहिकों में दक्षिण के निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का प्रभाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। राजामौली ने बाहुबली के लिए जो नई मायथोलाजी का आविष्कार किया है वह दर्शकों के दिलो-दिमाग से दशकों तक दूर नहीं होगी। हम नई मायथोलॉजी रच रहे हैं। हम सबको मायथोलॉजिकल चरित्रों में बदला जा रहा है। बाहुबली विकिरण व्यापक है।
सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित ‘पोरस’ और 20 जनवरी से रात 9.30 बजे प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘पृथ्वी वल्लभ’ में इसे स्पष्ट रूप से देखा और समझा जा सकता है। ‘पोरस’ टीवी दुनिया का सबसे महंगा धारावाहिक है, जिसकी लागत 500 करोड़ है। पिछले दो माह से सोमवार से शुक्रवार को प्रसारित हो रहे इस शो का कथानक बेहद मजबूत और फिल्मांकन सशक्त है।
पृथ्वी वल्लभ की जो झलक अब तक दिखायी जा चुकी है उसे देखकर यही लग रहा है कि बाहुबली की व्यापक सफलता ने छोटे परदे को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है।