KBC12 / 50 लाख के लिए रुना साहा से अमिताभ बच्चन ने पूछा था ये सवाल, क्या आप जानते है इसका सही जवाब?

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) को लेकर दर्शकों में काफी क्रज बना हुआ है। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी 12 का संचालन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ कर रहे हैं। कोरोना काल में लोगों की उम्मीदों को हौसला देने वाला ये सीरियल हमेशा की तरह इस बार भी ज्ञान बढ़ाने के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठने का सपना अबतक काफी लोगों का पूरा भी हो चुका है। वहीं प्रतिभागी लगातार ईनाम जीत कर जा रहे हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन न सिर्फ कंटेसटेंट से सवाल जवाब करते हैं बल्कि उनके उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर भी बात करते हैं।

शुक्रवार वाले एपिसोड में शो की शुरुआत पश्चिम बंगाल से आईं कंटेस्टेंट रुना साहा से हुई। रुना साहा ने शानदार खेल खेला। इस दौरान अमिताभ ने रुना की हौसलाफजाई की और इसी के साथ उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा दी गई बचपन की एक सीख भी साझा की।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वे छोटे थे तो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ये कहा करते थे कि मन का हो तो अच्छा ना हो तो और भी अच्छा। अमिताभ बच्चन ने इस पर कहा कि पहले तो उन्हें ये बात बचपन में समझ में नहीं आती थी कि जब चीज मन की हुई ही नहीं तो इसमें अच्छा क्या हुआ। मगर अमिताभ ने साथ में ये भी कहा कि वे जैसे-जैसे बड़े हुए उन्हें बाबूजी की ये बात समझ में आने लगी। अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में भी अपने पिता जी द्वारा दी गई सीख को भूले नहीं हैं और इसे औरों से भी बांटते हैं।

रुना साहा बेहद शानदार तरीके से गेम खेलते हुए 25 लाख जीते। लेकिन रुना 50 लाख के सवाल के जवाब पर अटक गईं। जिसकी वजह से उन्होंने 50 लाख के सवाल पर क्विट करने का फैसला किया। लेकिन क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं।

रुना से 50 लाख के लिए पूछा गया था ये सवाल-

इनमें से किसने 19वीं सदी में स्ट्रे फेथर्स: अ जर्नल ऑफ ओर्निथोलोजी फॉर इंडिया एंड इट्स डिपेंडेंसीस नामक पत्रिका शुरू की थी?

इसके ऑप्शन थे-

A . बीरबल साहनी

B . कार्ल लिनेअस

C . एलन ऑक्टेवियन ह्यूम

D . अल्फ्रेड विडहम लशिंगटन

इसका सही जवाब था- C . एलन ऑक्टेवियन ह्यूम

बताते चलें कि 20 सालों के इतिहास 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर गुरुवार के एपिसोड में पहली बार ऐसा हुआ जब बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले ही कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंच गया। ये कोई और नहीं बल्कि रुना साहा थीं। रुना साहा लगातार दो बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने से चूक गईं। लाख कोशिश के बाद जब वह जीत नहीं सकीं तो वह भावुक हो गईं और रोने लगीं। रुना साहा को रोना बिग बी से देखा नहीं गया। उन्होंने रुना को सेट पर बुलाया। अमिताभ द्वारा रुना को हॉटसीट पर बुलाए जाने को लेकर वह काफी इमोशनल हो गईं। वहीं कुर्सी पर बैठने के बाद रूना जोर-जोर से रोनी लगीं। उन्हें समझाते हुए बिग बी ने कहा कि ये वक्त रोने का नहीं है बल्कि शांत होकर समझदारी से खेलने का है। रुना साहा ने शानदार गेम खेला और वे शो से 25 लाख रुपए की धनराशि जीत कर गईं।