2 News : अक्षय की भांजी सिमर इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू, इरफान की याद में बाबिल की इस पोस्ट से फैंस चिंतित

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया मामा के नक्शे-कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपना करिअर बनाने के लिए तैयार हैं। सिमर डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में बतौर लीड हीरोइन दिखेंगी। अमिताभ बच्चन के नाती/दोहिते अगस्त्य नंदा उनके हीरो बनेंगे। सिमर इस फिल्म में अपने ज्यादातर सीन की शूटिंग कर चुकी हैं। फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक सिमर के साथ अगस्त्य इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। वैसे अगस्त्य पिछले साल अपनी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ कर चुके हैं, लेकिन वह सिनेमाघरों के बजाय OTT पर रिलीज हुई थी। बता दें कि सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले सैनिक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित इस दिल छू लेने वाली कहानी में सिमर को अगस्त्य के साथ एक रोमांटिक भूमिका में लिया गया है।

सूत्र ने बताया कि सिमर को हमेशा से अभिनय में दिलचस्पी रही है। सिमर अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका, अक्षय के साथ कई फिल्में बना चुकी हैं, लेकिन वो कैमरों से हमेशा दूर रही हैं। कहा जाता है कि फिल्म का केंद्रीय विषय एक पिता और पुत्र के बीच भावनात्मक बंधन के इर्द-गिर्द घूमता है, जो 1971 के ऐतिहासिक भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

अगस्त्य सैकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। अरुण को युद्ध के दौरान उनके अनुकरणीय साहस और बलिदान के लिए मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार परमवीर चक्र मिला था।

बाबिल अक्सर पिता इरफान खान को लेकर शेयर करते रहते हैं पोस्ट

एक्टर इरफान खान ने करीब 4 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि इरफान आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। इरफान की एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता था। इरफान के बेटे बाबिल खान भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर एक्टिंग में ही करिअर बना रहे हैं। बाबिल ने कुछ फिल्मों और वेबसीरीज में अपने काम से प्रभावित किया है।

बाबिल सोशल मीडिया पर अक्सर पिता से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं। वे इरफान को याद कर भावुक हो जाते हैं। इस बार बाबिल ने ऐसी पोस्ट कर दी, जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए। बाबिल ने आज गुरुवार (25 अप्रैल) को इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट अपलोड की। इसमें उन्होंने लिखा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बस हार मान लूं और बाबा के पास चला जाऊं।” हालांकि बाबिल ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी।

कई यूजर्स इस वायरल पोस्ट पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि बाबिल ठीक है या नहीं? कहीं वह किसी परेशानी में तो नहीं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 29 अप्रैल को इरफान की डेथ एनिवर्सिरी है। ऐसे में बाबिल शायद मुश्किल दौर से गुजर रहे होंगे। बाबिल ने ओटीटी फिल्म ‘कला’ से करिअर की शुरुआत की थी। अब वे शूजीत सरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे।