पार्थ समथान के संक्रमित होने के बाद करण पटेल और उनका परिवार भी करवाएगा कोरोना टेस्ट

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के 2 में अनुराग बासु की भूमिका निभा रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक को पोस्ट साझा करके अपने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरा कोरोना परीक्षण सकारात्मक आया है और मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करना चाहूंगा जो पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं। कृपया वह भी अपना कोरोना वायरस का परीक्षण करवा लें। मैं इस समय क्वॉरेंटीन में हूं। इसके लिए मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहूंगा। सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।'

पार्थ के संक्रमित होने की खबर रविवार को आई और तब तक वह शूटिंग कर रहे थे। खबर मिलते ही टीम ने शूटिंग रोक दी। सेट पर पार्थ के साथ करीब 30 लोग और मौजूद थे। इन सभी को कोरोना टेस्ट करवाने कहा गया है। शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे करण पटेल भी अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना टेस्ट करवाएंगे।

करण की पब्लिसिस्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए पिंकविला वेबसाइट को बताया, 'करण पिछले कुछ दिनों से शूटिंग पर नहीं जा रहे थे लेकिन जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सुरक्षा सबसे पहले है और इसलिए करण कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं ताकि उनके आसपास के लोगों को कोई रिस्क ना रहे। उनके फैमिली मेंबर्स भी यह टेस्ट करवा रहे हैं ताकि किसी लापरवाही की वजह से मुसीबत का सामना ना करना पड़े। करण बिलकुल ठीक हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कृपया पैनिक मत कीजिए, यह दिन भी बीत जाएंगे'।

कुछ दिनों पहले ही शो से जुड़े हैं करण

करण को हाल ही में शो में मिस्टर बजाज की भूमिका के लिए साइन किया गया है। वह करण सिंह ग्रोवर को शो में रिप्लेस करने वाले हैं जिन्होंने कुछ महीनों पहले शो छोड़ दिया था।

करण ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर के कहने पर मिस्टर बजाज की भूमिका के लिए हामी भरी। एकता ने खुद करण का मिस्टर बजाज लुक फाइनल किया है।