टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई पुराने चेहरों ने अलविदा कह दिया और उनक बदले नए चेहरे आए हैं। मेकर्स अबतक अंजली मेहता, तारक मेहता और टप्पू के किरदार को रिप्लेस कर चुके हैं। वहीं, फैंस अभी तक दया बेन का इंतजार कर रहे हैं। सबसे पहले शो छोड़कर जाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) इस किरदार को निभा रही थीं। दिशा के जाने के बाद मेकर्स को अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिला है।
इस बारे में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि इन सवालों का जवाब देने बहुत मुश्किल है। हमने पहले ही मन बना रखा है कि पुरानी दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में वापसी आए। ये हमारी भी इच्छा है। असित मोदी ने आगे कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं को दिशा वकानी इस शो और इस किरदार को करने के लिए दोबारा आ जाएं। अब उनका पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं, तो उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।'दरअसल, शो में टप्पू की वापसी हो गई है। असित मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नए टप्पू को इंट्रोड्यूस करवाया। नए टप्पू का किरदार नितीश भुलानी निभा रहे हैं। इससे पहले राज अनादकट शो में टप्पू के किरदार में दिख रहे थे। उससे पहले भव्य गांधी ने ये किरदार निभाया था।