TRAILER:विद्या बनी सुपर वुमेन,अपनी आवाज़ से उड़ाएगी आपकी नींद

रूप बदलने के मामले में लेडी आमिर खान कही जाने वाली विद्या बालन को बड़े परदे पर उनके टैलेंट ने हमेशा टॉप पर पहुंचाया है। विद्या अब एक्टिंग के साथ अपनी 'सेक्सी' आवाज़ का भी एक खेल खेलने जा रही हैं, सुपरवुमेन बन कर।

दरअसल विद्या बालन की अगली फिल्म ' तुम्हारी सुलू ' का टीज़र जारी किया गया है। सुरेश त्रिवेणी निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन एक रेडियो जॉकी का रोल प्ले कर रही हैं। लेकिन उन्हें कोई साधारण महिला मत समझिये। .फिल्म में मानव कौल ने विद्या के पति की भूमिका निभाई है। अब इस फिल्म में उनके किरदार के बारे में हम क्या कहे आप खुद ही देख लीजिये ट्रेलर में...