'तुम्हारी सुलु': लागत 17 करोड, कमाई 34 करोड, संभाला विद्या का करियर

नवम्बर के अंतिम सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म का प्रदर्शन हुआ जिसको लेकर किसी प्रकार की हलचल नजर नहीं आ रही थी। यह फिल्म थी विद्या बालन अभिनीत 'तुम्हारी सुलु'। विद्या बालन अच्छी अभिनेत्री हैं लेकिन उनका फिल्मों के चयन को लेकर किया गया निर्णय गलत साबित होता है। बॉक्स ऑफिस पर 'कहानी' के बाद उनकी कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। इस वर्ष के शुरूआत में आई 'बेगम जान' में उनका अभिनय अच्छा था लेकिन फिल्म असफल रही। इसी को देखते हुए तुम्हारी सुलु के प्रति कोई विशेष आकर्षण दर्शकों का नजर नहीं आ रहा था।

फिल्म प्रदर्शित हुई और इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.75 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। जिन दर्शकों ने पहले दिन इसे देखा उन्होंने इसकी खुलकर तारीफ की। नतीजा दूसरे और तीसरे दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड से ज्यादा का कारोबार करके प्रथम वीकेंड स्वयं को 13 करोड के पास पहुँचा दिया।

तुम्हारी सुलु में विद्या बालन ने असरदार अभिनय किया है। पूरी तरह से गृहिणी और नौकरीपेशा महिला के किरदार में उन्होंने उम्दा अभिव्यक्ति दी है। कुल 17 करोड की लागत से बनी इस फिल्म ने अपने तीसरे सप्ताह के चार दिनों 4.50 करोड के कारोबार के साथ बॉक्स ऑफिस पर कुल 33 करोड की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है और यह कमाई अभी भी बदस्तूर जारी है, क्योंकि आने वाले दिनों और पिछले सप्ताहों में जिन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है उनमें से कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है जो लगातार स्वयं को दर्शकों की नजरों में बनाए रख सके।

इस फिल्म की सफलता ने एक बार फिर से इस बात को सिद्ध किया है कि अच्छी कथा हमेशा दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में कामयाब होती है। 'तुम्हारी सुलु' ने विद्या बालन के डूबते करियर को भी फिर से संवारने में अहम् भूमिका निभायी है। वैसे भी विद्या बालन बॉलीवुड की आम नायिकाओं से हटके हैं। उनके साथ काम करने वाले लेखक निर्देशक उनको देखते हुए किरदार लिखते हैं, जो सिर्फ उन्हीं के लिए होता है। वैसे अभी आने वाले दिनों में विद्या बालन की कोई अन्य फिल्म प्रदर्शित होने वाली नहीं है। ऐसे में दर्शकों को अपनी इस 'लेडी खान' की फिल्म का इंतजार करना होगा।