पहले दिन ‘धुरंधर’ के सामने ढेर हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रचारित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। जिस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा-खासा उत्साह था, वह रिलीज के पहले ही दिन रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ के तूफान में दबती नजर आई।

फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स और स्टारकास्ट ने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया से लेकर इवेंट्स तक कार्तिक और अनन्या की जोड़ी को जमकर पेश किया गया। क्रिसमस की छुट्टी और रोमांटिक जॉनर होने के बावजूद फिल्म पहले दिन वैसा असर नहीं छोड़ पाई, जैसी उम्मीद की जा रही थी।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया है। लेकिन इस बार यह जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह सफल नहीं हो सकी। पहले दिन के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म की कमजोर शुरुआत साफ नजर आ रही है।

पहले दिन की कमाई रही फीकी

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ ने ओपनिंग डे पर करीब 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। एडवांस बुकिंग से जो उम्मीदें बंधी थीं, रिलीज के बाद उनमें खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

‘धुरंधर’ के आगे नहीं टिकी फिल्म

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दबदबा बनाए हुए है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है और इसके सामने नई रिलीज टिक नहीं पा रही हैं। क्रिसमस के दिन ‘धुरंधर’ ने अकेले 26.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो कार्तिक-अनन्या की फिल्म की कमाई से लगभग तीन गुना ज्यादा है।

अगर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की कास्ट पर नजर डालें तो इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है या फिर ‘धुरंधर’ का दबदबा इसे और पीछे छोड़ देगा।