फिल्म ‘एनिमल’ में अपने दमदार अभिनय के बाद चर्चा में आईं तृप्ति डिमरी अब संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम कर रही हैं। लेकिन यह फिल्म शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। असल में, दीपिका पादुकोण इस प्रोजेक्ट की पहली पसंद थीं, लेकिन फिल्म से उनके हटने के पीछे काम के घंटों और फीस को लेकर निर्माताओं से मतभेद बताए जा रहे हैं। इन तमाम अटकलों के बीच अब तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे दीपिका के प्रति समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
हाल ही में तृप्ति ने एक रील को लाइक किया, जिसमें दीपिका पादुकोण की प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट की सराहना की गई थी। इस रील में साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन ने उस घटना का ज़िक्र किया था जब दीपिका ने ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के ‘नगाड़ा संग ढोल’ गाने की शूटिंग के दौरान नंगे पैर, भारी लहंगे में घंटों तक शूट किया था, और चोट लगने के बावजूद बिना शिकायत काम जारी रखा था। यह रील कहीं न कहीं दीपिका के खिलाफ हालिया निगेटिव पीआर और उन पर लगे आरोपों का जवाब देती नजर आती है।
तृप्ति द्वारा इस रील को लाइक करना सामान्य सोशल मीडिया व्यवहार माना जा सकता था, लेकिन चूंकि वह अब उसी फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा हैं जिससे दीपिका को कथित तौर पर ‘गैर-पेशेवर रवैये’ के आरोप में हटाया गया, इसीलिए इस एक लाइक को अब सोशल मीडिया पर एक संदेश की तरह देखा जा रहा है। कई यूज़र्स ने इसे तृप्ति की संवेदनशीलता और नर्मी से भरी प्रतिक्रिया बताया है, जो कि सीधे तौर पर कुछ कहे बिना भी दीपिका के प्रति सहानुभूति जताती है।
गौरतलब है कि दीपिका के ‘स्पिरिट’ से बाहर होने की मुख्य वजह उनके द्वारा एक दिन में केवल आठ घंटे काम करने की मांग बताई गई थी। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी और 20 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी। निर्माता संदीप रेड्डी वांगा और उनकी टीम ने इस रवैये को ‘अनप्रोफेशनल’ करार दिया था। बाद में वांगा द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया, जिसे भी दीपिका पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष माना गया।
विवाद के बाद तृप्ति डिमरी को इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया। वह इससे पहले ‘एनिमल’ में वांगा के निर्देशन में काम कर चुकी हैं और उनके साथ उनका तालमेल भी अच्छा माना जाता है। ‘स्पिरिट’ में तृप्ति के साथ प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे।
वहीं दीपिका पादुकोण के फिल्मी सफर की बात करें, तो ‘स्पिरिट’ के साथ-साथ वह ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से भी बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल वह शाहरुख खान के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सुहाना खान भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।
तृप्ति का यह छोटा सा सोशल मीडिया इशारा, भले ही सीधा बयान न हो, लेकिन मौजूदा हालात में उसे दीपिका के लिए समर्थन और सहानुभूति के रूप में देखा जा रहा है।