एक सफल दुकानदार होने के लिए यह सबसे आवश्यक होता है की आप अपने ग्राहक की जरूरतों को पूरी तरह समझे और उन्हें पूरी करें लेकिन कभी एसा धर्मसंकट भी आता है जहां दुकानदार अपने ग्राहक को मना भी कर पाता ऐसे मे दुकानदार चाहता है की उसका ग्राहक नाराज़ भी न हो और वो उससे उधर भी न माँगे।
इन्ही सब गंभीर समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए दुकानदार कई तरह के लाजवाब तरीके ढूंढ़ते है। खासकर दुकानदार अपनी दुकानों पर कई तरह के मैसेज लगाते है। आइए देखते है कुछ चुनिंदा तस्वीरें..