क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा बार हुई हैं शतकीय साझेदारियां

क्रिकेट के खेल में पार्टनरशिप बहुत जरूरी होती है किसी भी टीम को एक अच्छा स्कोर बनाने के लिए। क्रिकेट साझेदारियों का खेल है। दो खिलाड़ी साथ मिलकर अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखते हैं। कई बार मुश्किल स्थितियों में यही साझेदारियां ही टीम की नैया पार लगाती हैं। एशिया महाद्वीप की बात करें तो सचिन तेंडुलकर और कुमार संगाकारा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एक से ज्यादा बार 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की है। लेकिन क्या आप क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ियों के बारे में जानते हैं। आइए आपको बताते हैं...

* मैथ्यू हेडन-रिकी पॉन्टिंग :

दोनों ही ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट के दिग्गज रह चुके हैं। विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। हेडन और पॉन्टिंग ने 26 बार 100 या उससे ज्यादा साझेदारियां की हैं, जिसमें 16 टेस्ट और 10 वनडे मैच शामिल हैं।

* सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर :

बिना किसी संदेह के यह वन-डे की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 90 और 2000 के दशक में भारतीय फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। इन दोनों के बीच 26 बार 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। यह किसी भी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

* तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगाकारा :

दोनों खिलाड़ियों के बीच 27 बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारियां हुई हैं। दिलशान बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वहीं संगाकारा मैदान के हर ओर गेंद को पहुंचाने में माहिर थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच 20 साझेदारियां वनडे में और 7 टेस्ट मैचों में हुई हैं। दोनों हेडन और पॉन्टिंग से एक कदम ही आगे हैं।

* गोर्डन ग्रीनीज-डसमंड हेन्स :

वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुनहरे दौर के वक्त दोनों खिलाड़ी टीम की जान माने जाते थे। दोनों ने टेस्ट मैचों में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। दोनों की खतरनाक बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज विश्व क्रिकेट में कई वर्षों तक अजेय रहा था। दोनों ने 31 बार 100 रन से ज्यादा साझेदारियां की, जिनमें से 15 टेस्ट में और 16 वनडे में थीं।

* राहुल द्रविड़-सचिन तेंडुलकर :

कई पारियों से सचिन तेंडुलकर का कद इतना ऊंचा हो गया था कि राहुल द्रविड़ उसकी परछाई में छिप गए थे। इसका उदाहरण है कि जब सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 रन ठोके थे, उसी मैच में राहुल द्रविड़ ने भी अपने करियर का सर्वाधिक वनडे स्कोर 153 बनाया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच 31 बार सेंचुरी पार्टनरशिप हुई हैं, जिसमें से 11 वनडे और 20 टेस्ट मैचों में हुई हैं। दोनों हालांकि गोर्डन ग्रीनीज-डसमंड हेन्स के बराबर हैं, लेकिन आगे इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने यह कारनामा 241 पारियों में किया था। जबकि वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने इसके लिए 251 पारियां खेली थीं।