वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज

एकदिवसीय क्रिकेट अर्थात वनडे क्रिकेट का महत्व क्रिकेट के तीनों संस्करण में से सबसे ज्यादा हैं। वनडे क्रिकेट में टिके रहना और शतक बनाना अपना अलग ही महत्व रखता हैं, लेकिन उसी के साथ अर्धशतक का भी अपना अलग ही महत्व हैं। कभी-कभी अर्धशतक विरोधी टीम के शतक पर भी भारी पड जाता हैं। आपने सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तो सुना होगा लेकिन सबसे ज्यादा अर्धशतक कम ही लोगों को याद हैं। तो आइये हम याद दिलाते हैं आपको सबसे ज्यादा अर्धशतक किसने मारे...

* सचिन तेंदुलकर :

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 96 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सचिन तेंदुलकर ने कुल 145 मौकों पर 50 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 49 बार इन पारियों को शतक में तब्दील किया।

* कुमार संगाकारा :

मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले कुमार संगाकारा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कुमार संगाकारा ने श्रीलंका के लिए 404 वनडे मैचों में 93 मौकों पर अर्धशतक बनाया। कुमार संगाकारा के नाम 118 पचास या उससे ज्यादा रनों की पारियां दर्ज है लेकिन इनमें 25 मौकों पर उन्होंने पचास से ज्यादा के स्कोर को शतक में बदला।

* जेक कैलिस :

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जेक कैलिस अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे। जाक कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए खेले कुल 328 मैचों में 86 अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। जाक कैलिस के नाम वनडे क्रिकेट में 103 पचास या उससे ज्यादा रनों की पारियां हैं, जिनमें 17 शतक शामिल हैं।

* राहुल द्रविड़ :

भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज 'द वाल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में कुल 83 मौकों पर अर्धशतकीय पारियां खेली। राहुल द्रविड़ ने कुल 95 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। इनमें 12 बार उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में बदलते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

* इंजमाम उल हक :

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए खेले 378 वनडे मैचों में 83 अर्धशतक बनाए। इंजमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में कुल 93 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया इनमें 10 मौकों पर उन्होंने 50 से ज्यादा की पारी को शतक में तब्दील किया।