सब टीवी के लोकप्रिय फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लोगों का मनोरंजन करते 16 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है। हालांकि कुछ एक्टर्स के दुनिया और कुछ के शो छोड़ने से इसकी TRP पर फर्क पड़ा है। पिछले दिनों शुरू से ‘गोली’ का किरदार निभा रहे एक्टर कुश शाह भी शो से अलग हो गए। हाल ही में खबर आई कि ‘सोनू भिड़े’ का रोल करने वालीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने कथित तौर पर प्रोडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रेक्ट को तोड़ा है।
खबर में ये भी था कि शो के मेकर असित मोदी की टीम पलक के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है। अब पलक ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। पलक ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की सारी खबरें पूरी तरह से आधारहीन और बकवास हैं।
पता नहीं लोग कैसे बिना मेरी साइड जाने ही किसी के लिए ऐसी चीजें कैसे लिख सकते हैं? दूसरे कलाकार भी एंडोर्समेंट करते हैं। मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बता दें कि पलक से पहले निधि भानुशाली और झील मेहता ने ‘सोनू’ का किरदार निभाया था। इस किरदार को खूब पसंद किया गया। उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और दर्शकों के साथ एक मजबूत बॉन्ड बनाया।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने ‘युध्रा’ के लिए की है कड़ी मेहनत, डायरेक्टर ने दी जानकारीएक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धांत ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। हाल ही में डायरेक्टर रवि उदयवार ने सिद्धांत के इस बड़े फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा किया है। रवि ने कहा कि सिद्धांत को रोल में पूरी तरह से ढलने के लिए वजन में बड़ा बदलाव करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने जी-जान से मेहनत की है। युवा कैडेट बनने के लिए उन्होंने बहुत वजन घटाया। आखिर में उनका वजन बहुत बढ़ गया था।
अगर आप ट्रेलर देखें, तो उनका वजन बहुत बढ़ गया है। मैंने उनसे कहा हां, आप बहुत सारा खाना खा सकते हो। क्योंकि ये ‘युध्रा’ का किरदार है जो लड़ने के लिए तैयार है। मैं कह सकता हूं कि उन्होंने लगभग 20 किलो वजन कम किया है। मैं आपको सटीक वजन नहीं बता सकता, मैं सिद्धांत से पूछकर आपको बताऊंगा। उनके ट्रेनर ने सब कुछ बहुत सावधानी से किया है।
सिद्धांत बहुत सारी चीजें कर रहे थे। वे एक मेहनती लड़के हैं। मेरा मतलब है, उन्हें खुद को ट्रेन करना पड़ा। मैं चाहता था कि एक्शन रियल हो। मैं चाहता था कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान रहें। मैं चाहता था कि वह रियलिस्टिक और हैंड टू हैंड रहें। सिद्धांत ने ‘युध्रा’ का किरदार निभाया है, जिस पर बदला लेने का जुनून है।