2 News : TMKOC के फैंस को झटका, यह एक्टर छोड़ रहा शो, शाहिद की पत्नी मीरा ने 7 साल बाद मांगी माफी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जिसका नाम सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है। यह शो 16 साल से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। TMKOC एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा है, जिससे हर कोई जुड़ा हुआ है। इसके हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बना रखी है। हालांकि इसे जुड़े कुछ कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं तो कुछ ने किसी न किसी कारण से शो छोड़ दिया। इससे फैंस काफी आहत होते हैं और अब सामने आ रही एक और खबर उनका दिल तोड़ देगी।

अब कहा जा रहा है कि सीरियल में डॉक्टर हाथी के बेटे गोली का किरदार निभा रहे एक्टर कुश शाह ने भी शो छोड़ दिया है। हाल ही में एक फैन ने कुश के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। फैन ने बताया कि वह कुश से न्यूयॉर्क मे मिला। कुश ने बताया कि उन्होंने शो छोड़ दिया है और न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। हालांकि इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उस फैन ने पोस्ट डिलीट कर दी।

अभी तक न तो कुश और न ही शो के मेकर्स ने इस बारे में कोई बयान दिया है। फैंस को कुश से बहुत लगाव हो गया था और वे नहीं चाहते कि एक्टर यह शो छोड़कर जाएं। उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है। कुश ‘टप्पू सेना’ का अभिन्न अंग हैं। वे शुरुआत से इस शो का हिस्सा हैं। अगर कुश यह शो छोड़ते हैं तो देखना है कि उनकी जगह कौन लेता है। कुश से पहले ‘टप्पू’ और ‘सोनू’ का किरदार निभाने वाले एक्टर भी यह शो छोड़ चुके हैं।

मीरा राजपूत ने महिलाओं को लेकर कर दी थी अपमानजनक टिप्पणी

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन वह काफी लोकप्रिय हैं। मीरा कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन खुद और परिवार से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं। मीरा फिलहाल माफी मांगने के कारण चर्चाओं में हैं। मीरा ने साल 2017 में कामकाजी महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने बच्चों की तुलना 'पप्पी' से करते हुए कहा था कि, उनकी बेटी पप्पी नहीं है और आश्चर्य की बात है अगर महिलाएं अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिता सकती तो वो बच्चे क्यों पैदा करना चाहेंगी। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस टिप्पणी के 7 साल बाद अब मीरा ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने शायद कुछ ऐसा कहकर अपना काम किया। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उससे सहमत हूं। मुझे लगता है कि मैं उससे बहुत आगे निकल आई हूं।

मैं समझ सकती हूं कि मेरी टिप्पणियों को क्यों अच्छी तरह से नहीं लिया गया। मुझे लगता है कि मैं एक कमजोर स्थिति में थी। मुझे लगता है कि मैं बस अपना बचाव करने की कोशिश कर रही थी कि मेरी पसंद भी ठीक है। मीरा ने जो कुछ भी कहा उसके लिए खेद जताया है। गौरतलब है कि मीरा ने 7 जुलाई 2015 को शाहिद के साथ शादी की थी। उनके एक बेटा और एक बेटी है।