धर्मेंद्र के हमशक्ल का वीडियो देखकर फैंस हुए भावुक, पुराने दिनों की याद ताज़ा, लोग बोले - धरम पाजी फिर से लौट आए!

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनका जादू आज भी फैंस के दिलों से मिटा नहीं है। सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपनी यादों, किस्सों और वीडियो के ज़रिए धरम पाजी को श्रद्धांजलि देते रहते हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसने फैंस को फिर से भावुक कर दिया है। इस वीडियो में एक शख्स धर्मेंद्र की फिल्म ‘आन मिलो सजना’ के सदाबहार गीत “रंग रंग के फूल खिले” पर शानदार डांस करता नजर आता है। लेकिन डांस से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि यह व्यक्ति रूप-रंग में धर्मेंद्र की तरह ही दिखता है। यही वजह है कि लोग इसे उनका ‘हमशक्ल’ बताकर खूब शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कई लोगों का कहना है कि धरम पाजी जैसा व्यक्तित्व, उनकी शान और उनका करिश्मा किसी में भी नहीं हो सकता। यूज़र्स का मानना है कि उनकी स्टाइल कॉपी करना आसान नहीं और न ही कोई उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की बराबरी कर सकता है। दूसरी तरफ कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जिन्हें इस शख्स की झलक में धर्मेंद्र की भाव-भंगिमाएं नजर आ रही हैं।

वीडियो पर आए कमेंट्स भी मजेदार हैं और चर्चा का विषय बन गए हैं। एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, “लो अब धर्मेंद्र का भी डुप्लीकेट आ गया।” वहीं किसी और ने मजाक में कहा, “अजय देवगन के डुप्लीकेट्स के बाद अब धरम पाजी की एंट्री हो गई।” एक कमेंट यह भी था—“इंस्टाग्राम पर नए धरम पाजी आ चुके हैं।” वहीं कुछ लोगों ने नॉस्टैल्जिक होते हुए लिखा, “धर्मेंद्र जैसा न कोई था, न है और न कभी होगा।” इतना ही नहीं, एक शख्स ने मजे में कहा, “अब बस अमिताभ बच्चन की कमी है।”

कुल मिलाकर, यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। फैंस इसे देखकर एक बार फिर अपने प्रिय ही-मैन को याद कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी पुरानी फिल्मों और यादगार पलों को शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि धर्मेंद्र का स्टारडम और उनका अंदाज़ हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा।