धुरंधर को पछाड़ते हुए धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' ने 9वें दिन दिखाया बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाए इतने करोड़

आनंद एल राय की नई फिल्म 'तेरे इश्क में' दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं और इसे 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। रिलीज़ के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने इसे और मजबूती दी।

'धुरंधर' का असर नहीं: शनिवार को भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। खास बात यह है कि रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म 'धुरंधर' का इसका प्रदर्शन प्रभावित नहीं कर सकी। दर्शक लगातार 'तेरे इश्क में' को सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जा सकता है।

नौवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे शनिवार को लगभग 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि नौवें दिन के आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन यदि फिल्म ने इस दिन भी लगभग 5.50 करोड़ की कमाई की है, तो इसका कुल कलेक्शन 92.90 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म का लक्ष्य 100 करोड़ क्लब में एंट्री करना है और इस रफ्तार से लगता है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा।

धनुष के करियर की रिकॉर्डिंग: 'तेरे इश्क में' धनुष की हिंदी फिल्मों में सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। इससे पहले उनकी फिल्म 'रांझणा' ने 60.22 करोड़, 'कैप्टन मिलर' ने 3.14 करोड़, 'कुबेरा' ने 2.17 करोड़ और 'रायन' ने 1.74 करोड़ की कमाई की थी।

कृति सेनन के करियर में स्थान: यह फिल्म कृति सेनन के करियर की छठी सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है और जल्द ही यह उनकी फिल्म 'लुका छुपी' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसने 94.09 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्में जैसे 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 85.16 करोड़, 'क्रू' 81.95 करोड़, 'भेड़िया' 68.67 करोड़ और 'हीरोपंती' 52.7 करोड़ पीछे छूट चुकी हैं।

कृति की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में अभी भी 'आदिपुरुष' (147.92 करोड़), 'दिलवाले' (148.42 करोड़) और 'हाउसफुल 4' (210.3 करोड़) हैं।

फैंस की पसंदीदा जोड़ी: 'तेरे इश्क में' में धनुष और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी, रोमांस और स्पर्शक अभिनय ने इसे बॉक्स ऑफिस पर लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।