अक्सहर सलमान खान ईद पर अपनी नई फिल्मेंं लाते हैं, लेकिन इस साल ईद पर आई उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' ज्यादा उजाला नहीं कर पायी। इस बार साल के आखिर में सलमान खान एक बार फिर जबरदस्तू एंट्री के लिए तैयार हैं। बुधवार को सलमान खान ने अपने फैन्सम के सामने अपनी आने वाली फिल्मा 'टाइगर जिंदा है' का पहला लुक रिलीज कर दिया है। सलमान की यह फिल्म साल के आखिर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्मह 'टाइगर जिंदा है' में एक बार फिर से नजर आने वाली है।
जहां पूरा देश दीवाली के जश्नप के लिए तैयार है, वहीं आज यानी नरक चर्तुदशी के दिन सलमान ने अपने फैन्सद को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए सलमान ने कहा 'दिवाली का तोहफा....पसंद आया ? अब क्रिसमस पर मिलना...'।
सलमान कैटरीना की आने वाली फिल्मक 'टाइगर जिंदा है', साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वेकल है जो सुपरहिट साबित हुई थी। 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जबकि इस बार कमान 'सुल्तान' फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है। फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी।