2 News : सलमान ने अर्पिता के घर मनाया अपना 59वां जन्मदिन, देखें वीडियो, ‘सिकंदर’ का टीजर अब इस दिन होगा रिलीज

सुपरस्टार सलमान खान आज शुक्रवार (27 दिसंबर) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 59 साल के हो गए। इस खास मौके पर सलमान को चाहने वाले फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। गुरुवार रात भाईजान सलमान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचे। बर्थडे बैश में परिवार के सदस्यों के साथ सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी, फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला, एक्टर बॉबी देओल, यूलिया वंतूर सहित तमाम सेलेब्स पहुंचे।

इस बीच पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं। इनसे पता चल रहा है कि पार्टी में कितनी मौज-मस्ती हुई। म्यूजिक कंपोजर साजिद खान भी वहां मौजूद थे। उन्होंने सेलिब्रेशन का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है। बता दें कि सलमान हर बार अपना जन्मदिन भांजी आयत के साथ शेयर करते हैं। वीडियो में सलमान जीजा आयुष शर्मा और आयत के बगल में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने कई केक रखे हैं।

सलमान एक फोर-टियर केक के पीछे खड़े हैं। पार्टी के दूसरे गेस्ट भी दिख रहे हैं। सलमान ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ बेज जैकेट और डेनिम में काफी डैशिंग लग रहे हैं। आयत ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट नजर आईं। यूलिया एक वीडियो कैप्चर करते हुए दिखीं। साजिद ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे, बड़े भाई सलमान खान और हमारी नन्हीं परी आयत, हर तरफ से ब्लेसिंग। लव यू भाई।”

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से आज रिलीज नहीं होगा ‘सिकंदर’ का टीजर

सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज उनके जन्मदिन पर रिलीज होना था। इस बात की जानकारी गुरुवार को सलमान के इंस्टाग्राम पर फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी करते हुए दी गई थी। अब टीजर रिलीज को टाल दिया गया है। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के शोक में लिया गया है। मेकर्स ने यह भी बताया कि अब ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज होगा।

‘सिकंदर’ के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बताया गया है, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से हमें काफी दुख है। इस कारण बड़े खेद के साथ हमें टीजर की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ रहा है।” बता दें साजिद द्वारा निर्मित और एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।