हॉलीवुड की बहुचर्चित एनिमेशन फिल्म मुफासा: द लायन किंग फिल्म एक सप्ताह से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह के कारोबार से यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत दर्शकों में हॉलीवुड की एनिमेशन फिल्मों में उससे बढ़कर कोई नहीं है। इस फिल्म को बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने सहर्ष देखना स्वीकार किया है।
मुफासा : द लॉयन किंग वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई लॉयन किंग का प्रीक्वल है। इस फिल्म में मुफासा एक बार फिर अपनी टीम सिंबा, पुंबा, कियारा और शराबी के साथ लौट चुका है। यह फिल्म में दिखाए गए किरदारों के नाम हैं।
पुष्पा 2: द रूल की आंधी को रोकाइस फिल्म को प्रदर्शित हुए 8 दिन हो चुके हैं। इसके प्रदर्शन से पूर्व बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल की आंधी चल रही थी, जिसे रोकने का काम इस हॉलीवुड फिल्म ने किया। मुफासा द लायन किंग के सामने हिन्दी फिल्म वनवास का प्रदर्शन भी हुआ लेकिन इसे दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया और यह फिल्म अपनी लागत तो छोड़िए सिनेमाघरों का किराया तक निकालने में असफल रही। हालांकि यह सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2: द रूल को दबाने में नाकामयाब साबित हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ जरूर दिखाई। अपने दूसरे सप्ताह में भी मुफासा ने क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म बेबी जॉन के होने के बावजूद थिएटर्स पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है।
मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनमुफासा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ से अपनी शुरूआत की थी। इसने अपने पहले वीकेंड में 38.31 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद इसने क्रमश: 6.25, 8.3 और क्रिसमिस के मौके पर 13.65 करोड़ का कारोबार किया। गुरुवार 26 दिसम्बर को मुफासा ने 7 करोड़ की कमाई करते हुए बेबी जॉन को पूरी तरह से धो दिया। बेबी जॉन इसके मुकाबले सिर्फ 4.5 करोड़ का कारोबार कर पाई। दूसरे सप्ताह के पहले दिन अर्थात शुक्रवार को इस फिल्म ने अब तक 3 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अभी शुक्रवार के शाम के और रात के शो बाकी हैं। इसके चलते इसकी कमाई में फेरबदल हो सकता है।
इन हॉलीवुड फिल्मों को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चटाई धूलमुफासा ने साल 2024 में रिलीज हुई कई हॉलीवुड फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इनमें कुंग फू पांडा 4 (38.99 करोड़), वेनम द लास्ट डांस (52.56 करोड़), ड्यून पार्ट 2 (29.87 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
ऐसा करने वाली 2024 की 6वीं हॉलीवुड फिल्ममुफासा ने 2024 में उन हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है, जिन्होंने एक ही समय पर भारत में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में डेडपूल एंड वुल्वरीन पहले नंबर पर है, जिसने बैड न्यूज को पीछे कर दिया था। इसके अलावा, गॉडजिला x कॉन्ग ने क्रू को, कुंगफू पांडा ने योद्धा को, वेनम द लास्ट डांस ने जिगरा को और ड्यून पार्ट 2 ने कागज 2 को पीछे किया था।
अब मुफासा इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है जिसने क्रिसमस पर रिलीज हुई बेबी जॉन को हर दिन की कमाई के मामले में पीछे कर दिया है। बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ कमाए, लेकिन दूसरे दिन 4.75 करोड़ कमाए जबकि मुफासा ने उन्हीं दिनों में 13.75 करोड़ और 7 करोड़ कमाए।