एक्टर रवि किशन (55) मनोरंजन जगत में जाना-पहचाना नाम हैं। वे ‘बिग बॉस 1’ का हिस्सा रहे थे और शो में उनके बिंदास अंदाज के चलते फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था। रवि ने 450 भोजपुरी फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। रवि ने इस साल ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजी गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अहम रोल निभाया था, जिसके लिए उनकी वाहवाही हुई थी। वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ में भी नजर आए थे। रवि राजनीति में भी रंग जमा रहे हैं।
वे लगातार दो बार से उत्तर प्रदेश की गौरखपुर सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। हालांकि रवि ने करिअर की शुरुआत में बहुत कुछ झेला है। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुके हैं। जब वो बिहार छोड़कर मुंबई आए थे उस वक्त उनकी उम्र बहुत कम थी। उस वक्त वो काम की तलाश में थे और इस दौरान कई लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। रवि ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल के साथ कई बातें शेयर कीं। शुभांकर ने रवि से पूछा कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शोषण का शिकार होते हैं?
तो उन्होंने कहा कि जब आप युवा और अच्छे दिखने वाले होते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई इंडस्ट्री में होता है। वे कोशिश करते और उम्मीद करते हैं कि यह काम आएगा। मैंने भी अपनी जवानी में कई अटैक झेले हैं। मैं दुबला था, मेरे लंबे बाल थे, मैं बाली पहनता था। मैं सबको बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट अपनाए, लेकिन उन्हें तुरंत इसका पछतावा हुआ। या तो उन्हें इसकी लत लग गई या उन्होंने अपनी जान ले ली।
सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए सारा अली खान से किया गया है संपर्कसूरज बड़जात्या फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। वे एक बेहतरीन निर्माता व निर्देशक हैं। उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में हैं। फिलहाल वे अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। इसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना लीड एक्टर होंगे। आयुष्मान पहली बार सूरज के साथ काम करेंगे। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आ सकती हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका के लिए सारा से संपर्क किया गया है।
इसके अलावा निर्माता अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के नाम पर भी विचार कर रहे हैं। अगर आयुष्मान की जोड़ी सारा के साथ बनती है तो यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग होगा। वे धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म पर पहले से ही काम कर रहे हैं। सूरज की फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा। सूरज ने ‘मैंने प्यार किया’, 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'एक विवाह... ऐसा भी', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।