कंगना रनौत ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ, शिल्पा शेट्टी पर फिर शर्लिन चोपड़ा का वार, अमिताभ बच्चन को NGO ने लिखा खत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की तारीफों के बुल बांधे हैं। अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार (International Emmy Award) के लिए नामांकित होने के बाद कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक’ बताया है। नवाजुद्दीन सिद्धीकी को सीरियस मेन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है।

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने नवाज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर बधाई दी है। कंगना फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं- 'बधाई हो सर। आप निःसंदेह इस दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।'

दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी Emmy अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर खुशी जाहिर की है और एक पोस्ट भी शेयर किया है। नवाज अपने पोस्ट में लिखते हैं- 'वाह… सीरियस मैन ने मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए मुझे नामांकित किया है। बधाई हो ‘सीरियस मैन’ की टीम।'

'साष्टांग दंडवत ऐसे करो की दुनिया सलाम करे'

पोर्नोग्राफी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोंनो पर कटाक्ष किया है। इस केस में उनका नाम सामने आने के बाद से वह सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रही हैं। अब उन्होंने शिल्पा के टीवी पर साष्टांग दंडवत प्रणाम करने और रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बात करने पर तंज कसा है।

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर तंज कसा है। उन्होंने शिल्पा को वास्तविक दुनिया में बदलाव लाने के लिए कहा है।

वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का है, जिसमें वह कह रही है, ‘इस देश के लिए मैं कुछ करूं, खुद के लिए नहीं इस देश के लिए जिऊं। खुद के लिए बंगला बनाना, खुद के लिए गाड़ी खरीदना अच्छा है एक हद तक, लेकिन गाड़ी बंगला खरीदने के बाद क्या? पोर्न बनाएं… नहीं बहुत कुछ है देश के लिए करने के लिए। कुछ करना चाहती हूं देश के लिए।'

अपनी बात को जारी रखते हुए शर्लिन आगे कहती हैं कि फिल्में कब तक करें मैं चाहती हूं कि पीड़ित महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ करूं। मंच पर बैठकर साष्टांग करना बहुत आसान होता है, मंच पर बैठकर रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बातें करना आसान होता है, लेकिन आप फील्ड में जाकर पीड़ित महिलाओं के लिए कुछ कीजिए। अपने बंगले से बाहर निकलकर, पोर्न से बाहर निकलकर कुछ कीजिए। सारी दुनिया आपको साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी।

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए शर्लिन ने लिखा, ‘आप टीवी पर साष्टांग दंडवत प्रणाम करतीं हैं। उन कलाकारों को जिनकी कला से आप प्रभावित होती हैं। कृपया, रील लाइफ से बाहर निकलकर, रियल दुनिया में जाकर, पीड़ित महिलाओं को थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। यकीन मानिए, सारी दुनिया आप को साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी!’ इसके साथ उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को टैग भी किया है।

पान मसाला एड छोड़ने की दी नसीहत

अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसे स्टार्स पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। वहीं, इस लिस्ट में अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी नाम जुड़ गया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले कुछ दिनों से पान मसाला के एड को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन के इस एड को करने से उनके फैन्स तो नाराज हैं ही साथ ही अब राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है। National Organisation for Eradication of Tobacco के अध्यक्ष डॉ। शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को एक पत्र लिखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनजीओ द्वारा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक खत भेजा गया है जिसमें उनसे एड छोड़ने की बात कही गई है। बिग बी को खत में लिखा गया है, 'कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है किपान सीधे तौर पर कार्सिनोजेन्स में बदल सकता है। हाल ही रिसर्च में साफ हुआ है कि सुपारी के पदार्थ शरीर में जाकर कार्सिनोजेन्स बनते हैं, जिससे मुंह का कैंसर हो सकता है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) वैज्ञानिक प्रमाणों को स्वीकार करता है कि पान चबाना मनुष्यों के लिए कार्सिनोजेनिक (Carcinogenic) है। अमिताभ, सरकार के हाई-प्रोफाइल पल्स पोलियो कैंपेन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं, ऐसे में उन्हें पान मसाला एड कैंपेन को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए।'

आगे खत में ये भी लिखा गया है, 'इस तरह के काम बॉलीवुड के कई अभिनेता जैसे शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन ने भी किया है। इससे टीन एज और छात्रों के बीच तंबाकू खाने की आदत बढ़ रही है।'

इस बीच अमिताभ बच्चन का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया था। इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा था, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे’।

इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे, क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में।'

अमिताभ बच्चन ने यूजर को दिया जवाब

अमिताभ बच्चन ने इसके जवाब में लिखा, 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।'

अमिताभ ने एक और कमेंट में लिखा, 'जो भी कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, टूटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है, आदर सहित नमस्कार करता हूं।'