बॉलीवुड के कलाकार अपने शानदार रहन सहन और महंगी लाइफस्टाइल से लोगों की नज़रों में हमेशा बने रहते हैं। ऐसे रहन सहन के लिए जरूरी है पैसा भी खूब चाहिए लेकिन इन स्टार्स की ज़िन्दगी में भी कुछ मौके ऐसे आये जब इनको पैसे की तंगी का सामना करना पड़ा। कई सितारे अपने इन्वेस्टमेंट की वजह से भारी नुकसान में चले गए। आइये आज है हम आपको बताने जा रहे हैं उन सितारों के बारे में जो कंगाली के कगार पर जा पहुंचे थे :
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चनआज भी अपने अभिनय से लोगो के चहेते अमिताभ ने 90 के दशक में अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी ` ABCL ` खोली जो बुरी तरह असफल रही। अमिताभ लगभग 90 करोड के कर्जदार हो गए।
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ जैकी दादा कभी अपने करियर के ऊँचे मक़ाम पर थे। जैकी श्रॉफ ने साजिद नाडियाडवाला से लोन लिया जिसे वो चुकता नहीं कर पाए। बाद में इन्होंने अपने फ्लैट्स बेचकर ये रकम चुकाई।
ए.के. हंगल
ए.के. हंगलहंगल साहब अपने आखिरी दिनों में पैसों की भारी कमी से झूझ रहे थे। इनके पास अपने बीमारी पर खर्चे के लिए भी पैसे नहीं थे।
भारत भूषण
भारत भूषणफिल्म ` बैजू बावरा ` को शानदार अभिनय से यादगार बनाने वाले भारत भूषण भी अपने अंतिम दिनों में बुरी तरह कंगाल हो गए थे। इनको अपने आखिरी समय में बंगले , कार भी बेचने पड़ गए थे।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटाहालांकी प्रीती इस बात को हमेशा नकारती आई हैं लेकिन अपने प्रोडक्शन की फिल्म `
इश्क़ इन पेरिस ` के बुरी तरह फ्लॉफ़ होने के बाद इनके प्रोडक्शन कंपनी को कंगाल करार कर दिया गया है।