नई रिलीज़ ‘धुरंधर’ के सामने डटकर खड़ी ‘तेरे इश्क में’, लेकिन हिट बनने के लिए बाकी है लंबा सफर

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने भले ही शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार दस्तक दी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। आनंद एल राय की इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर दर्शकों को खासी संख्या में थिएटर्स तक खींचा, मगर अब रणवीर सिंह की नई धमाकेदार रिलीज़ ‘धुरंधर’ के आने से इसकी कमाई पर सीधा असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि फिल्म ने दूसरे मंगलवार तक कितना व्यवसाय किया है और आगे इसकी राह कितनी कठिन है।

12वें दिन क्या रहा ‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस हाल?

गहरी भावनाओं और तीव्र प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म धनुष और कृति की शानदार केमिस्ट्री के कारण खूब चर्चा में रही। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने ही इसकी कहानी, प्रस्तुति और परफॉर्मेंस की खूब सराहना की, जिसके चलते फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती सप्ताह में ही मजबूत पकड़ बना ली थी।

पहले ही हफ्ते में फिल्म ने अपना 85 करोड़ रुपये का बजट लगभग रिकवर कर लिया था। लेकिन जैसे-जैसे नई रिलीज़ ‘धुरंधर’ ने थिएटर्स में कब्ज़ा करना शुरू किया, 'तेरे इश्क में' की कमाई पर इसका सीधा असर दिखने लगा और नंबरों में गिरावट दर्ज की गई।

कमाई का अब तक का सफर कुछ इस तरह रहा—

पहले हफ्ते की कुल कमाई: 83.65 करोड़ रुपये

8वें दिन: 3.75 करोड़ रुपये

9वें दिन: 5.7 करोड़ रुपये

10वें दिन: 6.9 करोड़ रुपये

11वें दिन: 2.4 करोड़ रुपये

12वें दिन (सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड): 2.85 करोड़ रुपये

इन आंकड़ों को मिलाकर 12 दिनों का कुल कलेक्शन 105.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

क्या ‘तेरे इश्क में’ हिट कहलाने से अभी भी दूर है?

हालांकि ‘तेरे इश्क में’ अपनी लागत निकालकर सुरक्षित ज़ोन में आ चुकी है, लेकिन इसे हिट फिल्म का दर्जा पाने में अब भी समय लग सकता है। फिल्म इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार, किसी भी फिल्म को अपनी लागत से कम से कम दोगुनी कमाई करनी होती है ताकि उसे ‘हिट’ माना जा सके।

फिल्म का बजट: 85 करोड़ रुपये

हिट बनने के लिए लक्ष्य: 170 करोड़ रुपये

अभी तक की कमाई: 105 करोड़+

बाकी कमाई करनी होगी: लगभग 65 करोड़ रुपये

लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में, जब ‘धुरंधर’ थिएटर्स में तूफान मचाए हुए है, ऐसे में ‘तेरे इश्क में’ के लिए इस लक्ष्य तक पहुंच पाना आसान नहीं लग रहा।