आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को दर्शकों ने फिल्म दम लगा के हईशा (2015) मे खूब पसंद किया था। 2 साल बादफिर से ये जोड़ी ऑडियंस को फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के जरिए एंटरटेन करने को तैयार है। आनंद एल राय की इस फिल्म का टीजर बुधवार रात रिलीज हुआ, फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का टीजर देखने में काफी मजेदार है। इसमें आपको रेडियो पर कहानियां की दुनिया में ले जाने वाले आर जे नीलेश मिश्रा की आवाज सुनाई देगी नीलेश ट्रेलर में हॉट औरत और कूल मर्द बनने के सफर के बारे में बता रहे हैं. साथ ही फिल्म के लीड किरदारों (मुदित और सुगंधा) का इंट्रो भी करवा रहे हैं।