टीचर्स डे स्पेशल - इन बॉलीवुड स्टार्स ने सवारा टीचर्स के किरदारों को

बॉलीवुड में एक्शन से लेकर रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, और रियल लाइफ बेस्ड फिल्मे बनती रहती है. और सभी फिल्मो में किरदार भी अलग-अलग तरह के ही होते है. एक दौर था जब फिल्मो के द्वारा स्कूल या कॉलेज की लाइफ को फ़िल्मी तरीके से मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत किया जाता था. चलिए आज हम आपको 'टीचर्स डे' के मौके पर उन सभी बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताते है जिन्होंने फिल्मो में लोकप्रिय टीचर्स का रोल निभाया है.

# अमिताभ बच्चन

वैसे तो बिगबी ने कई फिल्मो में एक टीचर का किरदार निभाया है जैसे देशप्रेमी, ब्लैक और सत्याग्रह. लेकिन अगर फिल्म मोहब्बते की अगर बात करे तो शायद ही इस मामले में कोई फिल्म उनका मुकाबला कर सकती हो. इस फिल्म में अमिताभ ने टीचर्स के किरदार को एक आदर्श रूप दिया जो की बच्चो के भविष्य की चिंता में लगा रहता था इस फिल्म में अमिताभ ने बच्चो को अनुसाशन का पाठ पढ़ाया.

# आमिर खान

फिल्म 'तारे जमीन पर' में राम शंकर निकुंभ नाम के ड्राइंग टीचर का रोल निभाने के लिए आमिर खान की हर आलोचक ने भी खूब तारीफे की थी. इस फिल्म में आमिर ने एक ऐसे टीचर का रोल निभाया है जो मस्ती करने के साथ साथ ज्ञानवर्धक बाते भी किया करता थे. और बच्चो की छोटी से छोटी समस्याओ की गहराई में जाकर उसे जानने की कोशिश करते है जो बच्चो की रूचि जानकर उन्हें पढने की सिख देता था.

# सुष्मिता सेन

सुष्मिता का तो नाम सुनते है फिल्म 'मैं हूँ ना' की वह हॉट और खूबसूरत सी केमेस्ट्री टीचर याद आ जाती है जिनके लिए शाहरुख़ खान दीवाने थे. फिल्म में सुष्मिता का नाम मिस चांदनी चोपड़ा था. जो हमेशा ही बड़ी स्टाइलिश साड़ी पहनकर कॉलेज आया करती थी. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से सभी का मन जित लिया था.

# बोमन ईरानी

इनके किरदार को कौन भूल सकता है. फिल्म 'थ्री इडियट्स' के वाइरस यानी बोमन ईरानी ने इस फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. बोमन ने इस फिल्म में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के किरदार निभाए है. इस फिल्म में वे तेज दिमाग के शिक्षक का किरदार निभा रहे थे जिन्होंने अपने स्टूडेंट्स को पढाई करने के अलग अलग रेट बताये.

# करीना कपूर

'कुर्बान' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मो में दिल्ली यूनिवर्सिटी और एक स्कूल की टीचर का किरदार निभाने वाली करीना ने सभी का दिल जीत लिया था.इस फिल्म में करीना ने ग्लैमर से कई दूर हट के देशी लुक लिया था.

ये थे बॉलीवुड के पांच स्टार्स जिन्होंने अलग अलग फिल्मो के माध्यम से टीचर्स के किरदारों को पर्दे पर बखूभी निभाया किसी ने मनोरंजक टीचर बनकर स्टूडेंट्स को शिक्षा दी तो किसी ने खडूस टीचर बनकर बच्चो को खूब परेशान किया.