13 साल छोटे इस एक्टर के साथ तब्बू करेंगी रोमांस

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अपनी उम्र से 13 साल छोटे आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी I तब्बू एक बार फिर से अपने अभिनय की अदाकारी को दिखाने के लिए तैयार है I श्रीराम राघवन के निर्देशन में वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'मुड़-मुड़ के न देख' की शूटिंग करने में जुटी हैं।तब्बू की इस फिल्म को इसी साल के अंत में रिलीज किए जाने की प्लानिंग की जा रही है लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट को तय नहीं किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों तेजी से लोनावाला और पुणे में की जा रही है। फिल्म की लगभग 30 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार तब्बू के साथ नजर आएंगे। गौरतलब हो कि तब्बू और आयुष्मान में कुल 13 साल का फासला है। तब्बू जहां 45 साल की हैं, वहीं आयुष्मान अभी 32 साल के हैं। तब्बू पिछली बार फिल्म 'फितूर' में नजर आईं थी और आयुष्मान की पिछले दिनों रिलीज फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' थी I अब्देखते है की इन दोनों की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है I