‘तारक मेहता’ के फैंस को लगा तगड़ा झटका, अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, मेकर्स पर भी लगाए गंभीर आरोप

लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा वर्षों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। शो के हर कैरेक्टर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। लगभग 18 साल से चल रहे इस शो में कई कलाकार आए और कई विवादों के बीच शो को अलविदा कह चुके हैं। अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है— सुनीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने भी शो छोड़ दिया है। शो में वह सब्ज़ी बेचने वाली महिला की भूमिका में नजर आती थीं।

सुनीता का किरदार भले ही छोटा था, लेकिन दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया। हालांकि अब एक्ट्रेस ने न सिर्फ शो छोड़ने का फैसला लिया है बल्कि अपनी सह-माराठी अभिनेत्रियों को भी यह रोल न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा: “अपनी इज़्ज़त कभी गिरने न दें”

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात रखते हुए लिखा— “कभी भी किसी ऐसे काम के लिए अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट को खतरे में न डालें, जहां आपकी भावनाओं की कोई कीमत न हो। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को धन्यवाद। महिला मंडल टीम को मिस करूँगी।”

उनकी इस पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया। लेकिन इसके बाद आया उनका दूसरा पोस्ट, जिसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया।

“पोस्ट डिलीट करने के लिए दबाव बनाया जाता था”— गंभीर आरोप

अगली पोस्ट में उन्होंने शो की टीम पर सख्त आरोप लगाते हुए लिखा— “तारक मेहता की टीम मुझे बार-बार सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करने के लिए मजबूर करती थी। वे यह भी चेक करते थे कि पोस्ट हटाई गई है या नहीं। मैं अपनी सभी मराठी एक्ट्रेसेस को कहना चाहती हूं कि सुनीता का किरदार न करें। मेकर्स को लगता है कि यह रोल महत्वहीन है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम सिर्फ नौकरानी या सब्ज़ी बेचने वाली भूमिकाएँ निभाने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। ये मेरा निजी अनुभव है, और मैं नहीं चाहती कि कोई और भी इससे गुजरे।”

उनके इन आरोपों ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को और तेज कर दिया है।

शो की टीम की चुप्पी बरकरार


फिलहाल, प्रजाक्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दर्शक और फैंस अब शो की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं।

कई कलाकार पहले भी छोड़ चुके हैं शो

यह पहली बार नहीं है जब किसी कलाकार ने शो को लेकर नाराज़गी जताई हो। इससे पहले भी कई प्रमुख चेहरे शो को छोड़ चुके हैं—
शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, दिशा वकानी, भव्य गांधी, झील मेहता, गुरचरण सोढ़ी, मोनिका भदोरिया, कुश शाह और पलक सिधवानी जैसे नाम शामिल हैं।