तापसी पन्नू की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘एनाबेले सेतुपति’ का ट्रेलर रिलीज, नैनीताल में की ‘ब्लर’ की शूटिंग

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर विजय सेतुपति स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘एनाबेले सेतुपति’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ढाई मिनट लंबा ट्रेलर विजय की प्रिय मंगेतर एनाबेले द्वारा निर्मित एक भव्य महल के आस-पास केंद्रित है, जिसे किरदार को तापसी ने निभाया है। ट्रेलर से पता चलता है कि तापसी डबल रोल में हैं। उनकी एक भूमिका एक युवा महिला की है जो उस महल में रहने की हिम्मत करती है जो अब परित्यक्त और भूतों द्वारा प्रेतबाधित है।

17 सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

वीडियो में आत्माएं, जो तत्कालीन शाही महल के नौकर के रूप में दिखाई देती हैं, किसी कारणवश वहां फंसी देखी जा सकती हैं और फिर तापसी का कैरेक्टर उनके बचाव में आता है। सुधन सुंदरम और जी जयराम द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन दीपक सुंदरराजन ने किया है। ‘एनाबेले सेतुपति’ 17 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में स्ट्रीम होगी।

मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है तापसी और गुलशन देवैया की ‘ब्लर’ मूवी

तापसी पन्नू अपने प्रोडक्शन बैनर आउटसाइडर फिल्म्स के तहत पहली फिल्म 'ब्लर' के साथ दर्शकों को एक और रोमांचक अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अजय बहल द्वारा निर्देशित और तापसी व गुलशन देवैया अभिनीत, पवन सोनी और अजय बहल द्वारा लिखित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर दर्शकों को अपरिहार्य परिस्थितियों में फंसी एक लड़की की कहानी और उसके बाद आने वाले रोमांच और नाटक से रूबरू करवाएगी।

खूबसूरत नैनीताल में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फ़िल्म की टीम की खुशी सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने हाल ही में ब्लर का चुनौतीपूर्ण शेड्यूल पूरा कर लिया है। निर्देशक अजय बहल ने बताया कि नैनीताल झील, माल रोड और अन्य पर्यटन स्थलों जैसे वास्तविक स्थानों पर शूटिंग करना विशेष रूप से भीड़भाड़ के साथ मुश्किल हो जाता है। फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी।