स्वरा हुईं ऑनलाइन यौन उत्पीड़न की शिकार! हेमा से तुलना पर बोलीं कियारा, ये हैं डांस दीवाने 3 के विजेता

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने में साइबर यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। स्वरा का कहना है कि ट्विटर और यूट्यूब पर सक्रिय रहने वाले एक शख्स ने उनकी फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर उनकी छवि खराब की है। इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट और एक अन्य धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि आईपीसी की धारा 354डी, 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला का अपमान करने का इरादा) और आईटी एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने की सजा) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। कुछ समय पहले ही स्वरा ने इस बारे में ट्वीट किया था।

उन्होंने आरोपी के द्वारा चलाए जा रहे हैश टैग्स और ट्वीट्स को शेयर करते हुए लिखा था, 'और मेरे दोस्त यह साइबर यौन उत्पीड़न है। आइए बात करते हैं उन चुनौतियों के बारे में जिनका सार्वजनिक क्षेत्रों में महिलाओं को सामना करना पड़ता है? प्रिय ट्विटर आइए बात करते हैं कि किस तरह आपके प्लेटफॉर्म को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित अनुभव बनाया जाए।' स्वरा ने कुछ समय पहले ही एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि इंटरनेट पर अगर कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी सबसे ज्यादा नफरत का शिकार होती है तो ये वो खुद हैं। उन्होंने उनके खिलाफ नफरत फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रोलिंग पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि ट्रोलर्स चाहते हैं कि वे सोशल मीडिया पर डर कर रहें।

कियारा बोलीं, हेमाजी बहुत सुंदर हैं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो...

इन दिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बॉलीवुड की हॉट प्रॉपर्टी हैं। चाहे उनकी एक्टिंग की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ हर ओर उनकी चर्चा है। कियारा की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर चुकी है। पिछले दिनों रिलीज हुई शेरशाह फिल्म में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थी। तभी से उनके अफेयर की खबरें भी चलने लगीं। बहरहाल कियारा की तुलना दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी से भी की जा रही है। लोग कहते हैं कि वे शाश्वत सपनों की लड़की की तरह दिखती हैं। कियारा ने तुलना को स्वीकार किया और कहा कि हेमाजी से तुलना करना वास्तव में बहुत बड़ा सम्मान है।

वे बहुत सुंदर हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह तारीफ हमेशा अजीब लगी है। मुझे नहीं पता कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। मेरा मतलब है, उनसे तुलना करना अच्छा है, लेकिन मैं भी अपना व्यक्तित्व हूं। मैं जिस तरह दिखती हूं उससे प्यार करती हूं और मैं अपने जैसा दिखना चाहती हूं। कियारा की तरह दिखने वाली ऐश्वर्या सिंह को ‘शेरशाह’ मूवी से डिंपल चीमा का लुक फिर से बनाने के लिए विशेष रूप से प्यार और प्रशंसा मिली है। कियारा के आगामी प्रोजेक्ट जग जुग जीयो और भूल भुलैया 2 हैं।


डांस दीवाने 3 के विजेता पीयूष व रुपेश को मिले 40 लाख रुपए और कार

कलर्स टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' का खिताब महाराष्ट्र के पीयूष गुरभेले और उनके कोरियोग्राफर रुपेश सोनी ने जीत लिया। पीयूष और रुपेश को ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए कैश और कार गिफ्ट में मिली। उन्होंने 5 जोड़ियों को मात दी। शनिवार-रविवार को आयोजित ग्रैंड फिनाले में मिथुन चक्रवर्ती बतौर गेस्ट शामिल हुए। पीयूष ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं उत्साहित हूं, खुश हूं, बहुत सारे इमोशंस उमड़ रहे हैं जिन्हें मैं बयां नहीं कर सकता हूं। ये एक सपने की तरह लग रहा है और मैं माधुरी मैम, तुषार सर, धर्मेश सर, रुपेश और बाकी सभी जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया इस सफर में, उनका जितना भी शुक्रिधया करूं वो कम है। पीयूष डांस दीवाने से पहले भी एक रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं।

पीयूष ने इससे पहले डांस इंडिया डांस के सीजन 6 में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। तब वे रनरअप बने थे। डांस दीवाने 3 पिछले 7 महीनों से प्रसारित हो रहा था। इसमें माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश जज थे। हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की जोड़ी होस्ट थी। फिनाले में माधुरी-मिथुन ने उनकी ही फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' के गाने 'प्यार कभी कम नहीं करना' गाने पर परफॉर्म किया। माधुरी ने 'चने के खेत में' और 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' जैसे गानों पर भी डांस किया। सलमान खान कुछ मिनटों के लिए ही शो में शामिल हुए। उन्होंने बिग बॉस-15 का प्रमोशन किया।