साल 2017 की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में

साल 2017 में कई फ़िल्में आई और गई। कई चली और कई के डिब्बे गुल हो गए। अब सबकी नजरें 'टाइगर जिन्दा हैं' पर टिकी हुई है। साल के अंत में फिल्म क्या कमाल दिखाती हैं, इस शुक्रवार को पता चल ही जाना हैं। आज के समय में फिल्म का चलना न चलना न सिर्फ फिल्म के बिसनेस पर ही असर नहीं डालता अपितु इससे अभिनेता और अभिनेत्रियों के करियर पर भी खासा प्रभाव पड़ता है। आजकल कोई प्रोड्यूसर खतरा मोल नहीं लेता हैं। हांलाकि तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ फिल्मे दर्शकों पर अपना प्रभाव नहीं दिखा पाती और फ्लॉप साबित होती हैं। आज हम आपको 2017 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। तो आइये जानते हैं उनके बारे में...

* ट्यूबलाइट :

सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जिससे हर ककिसी को उमीदे थी पर ये फिल्म अपनी लागत निकलने के आलावा कुछ नहीं कर पायी। सलमान का नाम ही जहाँ फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी होता है उनपर भी इस फिल्म को लेकर सवाल उठ गए थे।

* रंगून :

शाहीद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रानाउत की फिल्म रंगून इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मो में पहले पायदान पर आती है। 24 फरवरी 2017 को रिलीज़ हुई इस फिल्म का बजट 50 करोड़ के ऊपर था पर इस फिल्म ने केवल 23 करोड़ की कमाई की है। यानी की इसने अपनी लागत से आधे से कम का कलेक्शन किया है।

* आ गया हीरो :

गोविंदा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी पर ये फिल्म उनकी भावनाओं को बुरी तरह तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 1 करोड़ का रहा।

* सरकार 3 :

सरकार सीरीज ली लिस्ट में ये तीसरी फिल्म थी पर ये फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी। लगभग 30 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी इस फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ तक की कमाई की है।ये फिल्म 12 मई 2017 में रिलीज़ हुई थी।

* मशीन :

बॉलीवुड के सफलतम निर्देशकों में से एक अब्बास-मस्तान की जोड़ी कितनी ही हिट दे चुके है पर अपने बेटे को पहली फिल्म में हिट देने में नाकामयाब बने। इस बहुप्रतीक्षित का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 3.15 करोड़ का रहा।

* राबता :

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन की फिल्म से लोगो को काफी उमीदे थी लेकिन ये फिल्म भी रंगून की तरह बुरी तरह पिट गयी। इस फिल्म का बजट भी लगभग 45 करोड़ के ऊपर था पर इसने केवल 27 करोड़ तक का ही कलेक्शन किया।

* बैंक चोर :

यश राज बैनर तले रिलीज़ हुई इस फिल्म से खास उम्मीद तो नहीं थी पर ये इतनी बड़ी फ्लॉप होगी ये भी शायद किसी ने नहीं सोचा था। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 8 करोड़ का रहा।

* मेरी प्यारी बिंदु :

आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म से काफी अच्छे बिसनेस की उम्मीद की थी पर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गयी और मात्र 9.50 करोड़ ही कमा पायी।