
बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'जाट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही हो, लेकिन इस बीच फिल्म के मेकर्स मैथ्री मूवी ने इसके सीक्वल 'जाट 2' की घोषणा कर दी है।
100 करोड़ के बजट में बनी 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और पहले ही हफ्ते में इसने करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म की रिलीज़ के महज सात दिन बाद ही इसके दूसरे भाग की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया है।
'जाट 2' का हुआ एलानमैथ्री मूवी मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें बड़े अक्षरों में 'JAAT 2' लिखा गया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद जाट थमा नहीं है। अब वह एक नए मिशन पर है। इस बार एक्शन और भी ज़्यादा धांसू, दमदार और तूफानी होगा। #JAAT2 में एक्शन सुपरस्टार सनी देओल लौट रहे हैं।”
फिल्म का निर्देशन गोपीचंद करेंगे और इसका निर्माण मैथ्री ऑफिसियल तथा पीपल मीडिया FCY के बैनर तले किया जाएगा।
'जाट 2' की स्टारकास्ट में कौन होगा शामिल?पोस्टर में सिर्फ सनी देओल का नाम प्रमुखता से दिखाया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि वह सीक्वल में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। हालांकि, बाकी कलाकारों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या रणदीप हुड्डा भी दूसरे भाग में नजर आएंगे या नहीं।
पहली फिल्म में सनी देओल और रणदीप के अलावा विनीत कुमार सिंह और सायामी खेर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
फैंस में दिखा उत्साहफिल्म के सीक्वल की खबर के बाद सनी देओल के प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म से जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी और इस बार ‘जाट’ पहले से भी ज्यादा धमाका करेगा।