सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, 9वें दिन भी थमने का नाम नहीं, जानिए दोपहर 12 बजे तक का हाल

सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। दूसरे हफ्ते में कदम रखने के बावजूद फिल्म की रफ्तार में कोई सुस्ती नजर नहीं आ रही। पहले हफ्ते शानदार प्रदर्शन के बाद आठवें दिन भी फिल्म ने डबल डिजिट कमाई कर यह साफ कर दिया कि दर्शकों का क्रेज अब भी बरकरार है। ऐसे में दूसरे शनिवार यानी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर उछाल की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं अब तक का पूरा कलेक्शन, नौवें दिन की शुरुआती कमाई और आगे की संभावनाएं।

8 दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने कितना किया कारोबार?

फिल्म ने रिलीज के साथ ही ताबड़तोड़ शुरुआत की।

पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया।

दूसरे दिन कमाई बढ़कर 36.5 करोड़ तक पहुंच गई।

तीसरे दिन फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये बटोरकर रफ्तार और तेज कर दी।

चौथे दिन वॉर ड्रामा ने 59 करोड़ की शानदार कमाई दर्ज की।

पांचवें दिन कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा।

छठे दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए।

सातवें दिन 11.25 करोड़ का बिजनेस हुआ, जिसके साथ पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 224.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

आठवें दिन भी फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की।

‘बॉर्डर 2’ का 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस हाल (Border 2 Box Office Day 9)

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, दूसरे शनिवार को दोपहर 12 बजे तक फिल्म करीब 1.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोपहर और शाम के शोज में कलेक्शन की रफ्तार और तेज होगी। खासतौर पर नाइट शोज में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात तक यह आंकड़ा काफी ऊपर जा सकता है।

‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (9वां दिन)

पहला दिन – 30 करोड़

दूसरा दिन – 36.5 करोड़

तीसरा दिन – 54.5 करोड़

चौथा दिन – 59 करोड़

पांचवां दिन – 20 करोड़

छठा दिन – 13 करोड़

सातवां दिन – 11.25 करोड़

आठवां दिन – 10.75 करोड़

नौवां दिन – 1.75 करोड़ (दोपहर 12 बजे तक)

कुल कलेक्शन – 236.26 करोड़ रुपये

दूसरे शनिवार की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट

31 जनवरी 2026 को दूसरे शनिवार के मॉर्निंग शोज की हिंदी ऑक्यूपेंसी के आंकड़े फिलहाल सामने आना बाकी हैं। हालांकि शुरुआती ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दिन चढ़ने के साथ ऑडियंस की संख्या में इजाफा हो सकता है।

क्या आज 250 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी ‘बॉर्डर 2’?

ओपनिंग वीकेंड पर छुट्टियों का पूरा फायदा उठाने के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन दूसरे वीकेंड ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ट्रेड एनालिस्ट्स और मेकर्स दोनों को उम्मीद है कि दूसरा शनिवार ‘बॉर्डर 2’ को 250 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंचा सकता है। फिलहाल फिल्म का कुल कलेक्शन 235 करोड़ के आसपास है, यानी आज करीब 15 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई होने पर यह आंकड़ा छूना मुश्किल नहीं होगा।

‘बॉर्डर 2’ की दमदार स्टार कास्ट


बता दें कि ‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई सुपरहिट और कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। मजबूत कहानी, देशभक्ति का जोश और दमदार अभिनय ही फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।